जयपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के नाम से फर्जी ट्विटरआईडी बनाने का मामला (Fake Twitter ID in the name of Minister Vishvendra Singh) सामने आया है. मंत्री की फर्जी सोशल मीडिया आईडी से एक जुमलेबाजी का पोस्ट वायरल किया गया है. साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर से पर्यटन विभाग के अधिकारियों के पास मैसेज भी किया गया है. अमेजॉन गिफ्ट कार्ड मांगने के साथ रुपए ऐंठने का भी प्रयास किया गया है. जिसके बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के नाम से दो फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर 2 एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पर्यटन विभाग के सहायक अनुभाग अधिकारी महेश कुमार कटारिया के जरिए विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. फर्जी टि्वटर अकाउंट से मंत्री के नाम से ट्वीट और रिट्वीट किए जा रहे थे.
पढ़ें.fraud with Jodhpur teacher: ऑनलाइन कमाई के नाम पर शिक्षिका से 6 लाख से अधिक की ठगी