जयपुर.राजस्थान में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. गाइडलाइन के हिसाब से यदि कोई सामान्य मरीज अस्पताल में भर्ती होता है तो उसका कोविड-19 टेस्ट किया जाता है. यदि मरीज पॉजिटिव पाया जाता है तो पहले कोरोना का इलाज और बाद में पॉजिटिव से नेगेटिव आने पर अन्य बीमारी का इलाज किया जाता है.
इसके अलावा यदि किसी ऐसे व्यक्ति की अस्पताल में मौत होती है जो अन्य किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और इलाज के दौरान यदि वह पॉजिटिव पाया जाता है तो इस हालात में मरीज का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है. इस मामले को लेकर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों कि सबसे पहले कोविड-19 जांच की जाती है. इलाज के दौरान मरीज दम तोड़ता है तो उसका पोस्टमार्टम नहीं किया जाता.
यह भी पढ़ें.SPECIAL: सामान्य इन्फ्लूएंजा से अलग है कोविड-19... गले में खराश, छींक और रनिंग नोज नहीं है कोरोना के लक्षण
इलाज के दौरान बरतते हैं सावधानी...
चिकित्सकों का कहना है कि एहतियात के तौर पर यदि किसी मरीज का इलाज अस्पताल में किया जाता है तो इलाज कर रहे सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण दिए जाते हैं. जिसमें पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क, फील्ड मास्क और अन्य उपकरण दिए जाते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो. हालांकि, इसके बावजूद भी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी आमतौर पर कोरोना की चपेट में आ जाते हैं.
मृतक की भी होती है जांच...
वहीं, डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने यह भी बताया कि आमतौर पर कई बार ऐसे मरीजों को अस्पताल में लाया जाता है, जो काफी सीरियस होते हैं. प्राथमिक तौर पर उनका इलाज किया जाता है. यदि वे इलाज के दौरान में दम तोड़ देते हैं तो मृतक मरीज का भी कोरोना टेस्ट किया जाता है. जिससे पता चल सके कि मरीज की मौत कहीं कोरोना के कारण तो नहीं हुई है.