जयपुर.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की नई तारीख की घोषणा सरकार ने बुधवार रात को की है. इसके अनुसार, यह परीक्षा अब 26 सितंबर को होगी, लेकिन इसकी तारीख की घोषणा के साथ ही अब एक नया विवाद शुरू हो गया है.
पढ़ेंः26 सितंबर को होगी REET परीक्षा, EWS अभ्यर्थियों के 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन
राजस्थान लोकसेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने पहले से ही 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम तय कर रखा है. अब बेरोजगारों के मन में डर है कि कहीं कॉलेज लेक्चरर भर्ती की कोई परीक्षा अगर 26 सितंबर को तय होती है तो कई ऐसे अभ्यर्थियों के लिए परेशानी हो सकती है, जिन्होंने दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किया हुआ है.
REET और कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा की तारीख में टकराव की आशंका इस बारे में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) का कहना है कि इस मामले को देखते हुए इस समस्या का भी समुचित समाधान किया जाएगा. एक कार्यक्रम के बाद गुरुवार को मीडिया की ओर से दोनों परीक्षाओं की तारीख में टकराव को लेकर सवाल किया गया तो डोटासरा का कहना था कि इस मामले का कोई रास्ता निकाला जाएगा.
पढ़ेंःREET Exam 2021 : प्रमाण पत्र की वैधता में बदलाव होगा या नहीं, सुनिए शिक्षा मंत्री डोटासरा ने क्या कहा
रीट (REET) परीक्षा पहले 25 अप्रैल को होनी थी, लेकिन ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) आरक्षण के नए प्रावधानों के चलते तब इसकी तारीख में बदलाव कर 20 जून को यह परीक्षा करवाने की घोषणा की गई थी. कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर 20 जून को भी यह परीक्षा निरस्त कर दी गई. अब इसकी नई तिथि 26 सितंबर तय की गई है. कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा मई-जून में होनी थी, लेकिन कोरोना संकट के चलते इसकी तिथि में भी बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 22 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगी.