राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चित्रकूट थाने में पोषबड़ा कार्यक्रम आयोजित, DGP भूपेंद्रसिंह ने बांटी प्रसादी - जयपुर की खबर

जयपुर शहर के चित्रकूट पुलिस थाने में पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने शिरकत की. इस मौके पर डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर, एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह समेत वेस्ट जिले के तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

पोषबड़ा कार्यक्रम, डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव, जयपुर की खबर, jaipur news
चित्रकूट थाने में पोषबड़ा कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Jan 14, 2020, 10:11 PM IST

जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना में मकर सक्रांति का पर्व पर पोष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस थाने की ओर से आयोजित इस महोत्सव के मौके पर पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव भी चित्रकूट थाने पहुंचे. इस दौरान डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों से रूबरू होते हुए उनसे वन टू वन बातचीत भी की. साथ ही चित्रकूट थाने का निरीक्षण भी किया.

चित्रकूट थाने में पोषबड़ा कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने थाने के बाहर स्टॉल लगाकर पोष बड़े की प्रसादी लोगों को बांटी और सबको मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी. वहीं डीजीपी ने तमाम पुलिसकर्मियों को ओर से की गई पोष बड़ा महोत्सव की व्यवस्था को खासा सराहा. वहीं पोष बड़ा की प्रसादी को ग्रहण भी किया. इस मौके पर डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर, एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह समेत वेस्ट जिले के तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

पढ़ेंः जयपुर सिटी पैलेस में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और सांसद दीया कुमारी ने साथ में उड़ाई पतंग

इस मौके पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने एक-एक कर सभी पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनको मकर सक्रांति की बधाई दी. साथ ही पीठ थपथपा कर उनके काम की हौसला अफजाई भी की. वहीं चित्रकूट थाने की कार्यप्रणाली को जांचा और थाने के व्यवस्थाएं देखी. इस मौके पर डीजीपी ने क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों से भी मुलाकात की और उनके साथ प्रसाद ग्रहण कर फोटो भी खिंचवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details