राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कुपोषण पर एक सामाजिक संस्था ने आयोजित किया सेमिनार, मंत्री ममता भूपेश भी हुईं शामिल - eliminate malnutrition in jaipur

जयपुर में एक सामाजिक संस्था ने सेमिनार का आयोजन किया. इसमें महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश भी मौजूद रहीं. वहीं सेमिनार में कुपोषण को दूर करने के सुझाव दिए गए.

पोषण सामाजिक संस्था, जयपुर न्यूज, malnutrition, jaipur news

By

Published : Nov 17, 2019, 10:58 PM IST

जयपुर.जिले में एकनामक सामाजिक संस्था के पांच साल पूरे होने पर रविवार को संस्था की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें 'मातृ एवं शिशु कुपोषण के विरुद्ध जंग' विषय पर विशेषज्ञों ने अपने व्यक्तव्य रखें और कुपोषण को दूर करने के सुझाव बताएं.

बता दें कि देश और प्रदेश के विकास में कुपोषण एक गंभीर समस्या है. आंकड़ों की बात करें तो देश में एक तिहाई बच्चे कुपोषित हैं. वहीं हर सात में से एक बच्चा गंभीर कुपोषण से ग्रसित है. साथ ही हर दो में से एक बच्चा एनीमिया का शिकार है. इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किये जा रहे हैं. अब कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं.

जयपुर में कुपोषण पर सेमिनार आयोजित

यह भी पढ़ें. तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए जयपुर में 30 करोड़ की लागत से बनेगी लर्निंग एकेडमी

वहीं, कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजस्थान सरकार कुपोषण कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसमें कुछ हद तक सफलता भी हासिल हुई है. हर बच्चे और मां को पर्याप्त पोषण देने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण सामग्री दी जा रही है. अब सामाजिक संस्थाए भी आगे आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details