जयपुर. कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में एकाएक ऑक्सीजन सिलेंडर्स की किल्लत सामने आने लगी है. कुछ स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की भी घटनाएं देखने को मिली हैं. इसी क्रम में बाजार में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर बिकना शुरू हो गए हैं और मनमर्जी से इन पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम वसूले जा रहे हैं.
हाल ही में ऑक्सीजन सिलेंडर के उत्पादन और वितरण से जुड़ी सभी जिम्मेदारी औषधि नियंत्रक विभाग को सौंपी गई थी, लेकिन बाजार में यह पोर्टेबल सिलेंडर बिक रहे हैं. इसकी जानकारी औषधि नियंत्रक विभाग को भी नहीं है.
पढ़ें-कृषि कानूनों के विरोध में सामने आए पायलट, कहा- सरकार ने किसानों के हितों पर किया प्रहार
मामले को लेकर औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने बताया कि उनका विभाग जयपुर के सभी ऑक्सीजन उत्पादक और वितरण से जुड़े कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. हर दिन कितने सिलेंडर उत्पादन और उपभोग हो रहा है, इन सब का एक डाटा भी तैयार किया जा रहा है. हर ऑक्सीजन उत्पादक इंडस्ट्री पर ड्रग इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं, लेकिन इस तरह के पोर्टेबल सिलेंडर भी बाजार में बिक रहे हैं. इसकी जानकारी अभी तक विभाग को नहीं है.