राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत, बाजार में महंगे दामों पर बिक रहे पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर - ऑक्सीजन की किल्लत

कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में एकाएक ऑक्सीजन सिलेंडर्स की किल्लत सामने आने लगी है. कुछ स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की भी घटनाएं देखने को मिली हैं. इसी क्रम में बाजार में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर बिकना शुरू हो गए हैं और मनमर्जी से इन पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम वसूले जा रहे हैं.

cheated in the name of oxygen, portable oxygen cylinder
बाजार में महंगे दामों पर बिक रहे पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : Sep 28, 2020, 8:08 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में एकाएक ऑक्सीजन सिलेंडर्स की किल्लत सामने आने लगी है. कुछ स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की भी घटनाएं देखने को मिली हैं. इसी क्रम में बाजार में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर बिकना शुरू हो गए हैं और मनमर्जी से इन पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम वसूले जा रहे हैं.

बाजार में महंगे दामों पर बिक रहे पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर

हाल ही में ऑक्सीजन सिलेंडर के उत्पादन और वितरण से जुड़ी सभी जिम्मेदारी औषधि नियंत्रक विभाग को सौंपी गई थी, लेकिन बाजार में यह पोर्टेबल सिलेंडर बिक रहे हैं. इसकी जानकारी औषधि नियंत्रक विभाग को भी नहीं है.

पढ़ें-कृषि कानूनों के विरोध में सामने आए पायलट, कहा- सरकार ने किसानों के हितों पर किया प्रहार

मामले को लेकर औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने बताया कि उनका विभाग जयपुर के सभी ऑक्सीजन उत्पादक और वितरण से जुड़े कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. हर दिन कितने सिलेंडर उत्पादन और उपभोग हो रहा है, इन सब का एक डाटा भी तैयार किया जा रहा है. हर ऑक्सीजन उत्पादक इंडस्ट्री पर ड्रग इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं, लेकिन इस तरह के पोर्टेबल सिलेंडर भी बाजार में बिक रहे हैं. इसकी जानकारी अभी तक विभाग को नहीं है.

मनमाने दाम वसूले जा रहे

बाजारों में बिक रहे इन पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत की जानकारी हासिल की तो सामने आया कि आमतौर पर यह सिलेंडर 300 से 400 रुपये की कीमत में ही बेचे जाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के बीच इनके दाम 700 रुपये तक वसूल किए जा रहे हैं और अभी भी औषधि नियंत्रण विभाग को इसकी जानकारी नहीं है.

कार्रवाई करेंगे

मामले की जानकारी जब औषधि नियंत्रक विभाग को दी गई तो वे इस बात से अनजान थे कि इस तरह के सिलेंडर भी बाजार में बिक रहे हैं. ऐसे में औषधि नियंत्रक विभाग ने मामले की जांच करने की बात कही है. साथ ही कहा है कि यदि मनमाने दाम पर और ब्लैक मार्केटिंग इन ऑक्सीजन सिलेंडर की की जा रही है, तो इन पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details