राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाथरस गैंगरेप मामले से नहीं है कोई संबंध : PFI - Popular front of india

यूपी के हाथरस मामले में 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान की ओर से बयान सामने आया है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान की ओर से कहा गया है कि हाथरस मामले से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कोई लेना देना नहीं है. हाथरस मामले की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया निंदा करती है.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया  अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ  कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी  हाथरस गैंगरेप मामला  jaipur news  rajasthan news  Hathras gang rape case  Arrest of workers  Chairman Mohammad Asif  Popular front of india
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का बड़ा बयान

By

Published : Oct 6, 2020, 6:19 PM IST

जयपुर.पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी किया है. आसिफ ने कहा है कि जब भी उत्तर प्रदेश में कुछ बड़ी घटना हो जाती है तो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम लेकर वहां की सरकार उसके पीछे कुछ छुपने का प्रयास करती है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथरस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का बड़ा बयान

मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हाथरस की घटना तो निंदनीय है ही, साथ ही उसके बाद हाथरस की घटना को लेकर जो भी घटित हो रहा है. वह उससे भी ज्यादा शर्मनाक है. हाथरस की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार वहां की पुलिस और बीजेपी नेताओं का जो रवैया है, वह सही नहीं है. वहां की पुलिस पीड़ितों को डरा और धमका रही है, यह बड़ी शर्मनाक बात है. आसिफ ने कहा कि इससे पहले जो निर्भया कांड हुआ था, उस मामले को बड़े जोर-शोर से उठाया था. लेकिन हाथरस मामले में कहीं न कहीं कोई कमी जरूर रह गई है. देश में आज जात-पात का जहर घोला जा रहा है, वह हाथरस मामले में देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:बड़ा फैसला : थानागाजी बहुचर्चित गैंगरेप मामले में 4 आरोपियों को उम्रकैद, जुर्माने की राशि पीड़िता को

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर मोहम्मद आसिफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जब भी कोई बड़ी घटना को लेकर फंस जाती है तो उससे बचने के लिए वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को आगे कर देती है. हाथरस की घटना से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कोई लेना देना नहीं है और इस मामले को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जो भी कर सकती है, वह करेगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार रात को पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगी कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उन लोगों के हाथरस गैंगरेप मामले से जुड़े भड़काऊ साहित्य भी मिला था. चारों आरोपी दिल्ली से आए थे और हाथरस जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details