राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : Smart City परियोजना के तहत बनाए जा रहे साइकिल स्टैंड्स की अभी से निकली हवा

जयपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 69 लाख की लागत से साइकिल स्टैंड बनाने की योजना है. जिसके तहत 7 स्टैंड्स तो बन गए हैं, लेकिन इन स्टैंड्स में रखी साइकिल प्रशासन की अनदेखी की कहानी कह रही है. पढ़िए ये विशेष खबर...

Jaipur's bicycle stand, जयपुर न्यूज
जयपुर में लाखों की लागत से बना साइकिल स्टैंड अव्यवस्था का शिकार

By

Published : Sep 16, 2020, 3:03 PM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार जिस साइकिल स्टैंड प्रोजेक्ट को बंद करने का मन बना चुकी थी, अब उसे फिर से दोबारा गति दी जा रही है. राजधानी में 20 जगह स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत साइकिल स्टैंड बनाए जा रहे हैं. जिनमें सात तो बनकर तैयार हो चुके हैं. हर स्टैंड पर 15 साइकिल होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जब ईटीवी भारत ने साइकिल स्टैंड्स की हकीकत खंगाली तो इन स्टैंड्स की हकीकत कुछ और ही सामने आई.

जयपुर में लाखों की लागत से बने साइकिल स्टैंड्स अव्यवस्था के शिकार

सड़कों पर बढ़ते जाम और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देशभर के 95 स्मार्ट शहरों में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए एक चैलेंज दिया है. जिसमें जयपुर भी हिस्सा ले रहा है. ऐसे में शहर के नागरिकों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 20 स्थानों पर साइकिल स्टैंड भी बनाए जा रहे हैं. जहां आईडी प्रूफ देकर 10 रुपए प्रति घंटे की शुल्क से किराए पर साइकिल मिलेगी. इन साइकिल स्टैंड्स का 69.20 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है. राजधानी में अब तक 7 साइकिल स्टैंड शुरू किए जा चुके हैं, जबकि 4 जल्द शुरू होंगे.

स्टैंड्स में टूटी पड़ी साइकिल
शिक्षा संकुल साइकिल स्टैंड पर लगा ताला

वहीं अब लोगों की साइकिलिंग में दिलचस्पी बढ़ी है. आमजन धीरे-धीरे ही सही साइकिलिंग और पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं. अब जयपुर में साइकिल स्टैंड साइकिल प्रेमियों के लिए अच्छी पहल हो सकती है. अगर उसे सही से संचाालित किया जा सके लेकिन राजधानी में जो स्टैंड बनकर तैयार हो चुके हैं, उनमें ही अव्यवस्था देखने को मिल रही है.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे हैं साइकिल स्टैंड्स

प्राइवेट कंपनी ग्रीन ओ सॉल्यूशन और ईएमजी इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू कर राजधानी में साइकिल स्टैंड्स का निर्माण शुरू किया गया है. इस पहल के पीछे यही मंशा है कि स्मार्ट सिटी में साइकिल का उपयोग बढ़े. जिससे पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई जा सकी. वहीं आमजन किफायती रेट पर साइकिल राइडिंग कर सकें, लेकिन ईटीवी भारत ने जब स्टैंड का जायजा लिया तो हकीकत दावे से दूर नजर आई.

राजधानी में 4 जगहों पर जल्द बनेंगे साइकिल स्टैंड्स

यह भी पढ़ें.Special : संचालन के बाद भी नहीं सुधरे सीकर रोडवेज के हालात, रोजाना लाखों का नुकसान

राजधानी के अल्बर्ट हॉल के पीछे स्थित साइकिल स्टैंड पर 15 में से महज 5 जबकि रामबाग सर्किल पर 12 साइकिल मौजूद थी. शिक्षा संकुल साइकिल स्टैंड पर साइकिल तो पर्याप्त थी, लेकिन स्टैंड के गेट पर ताला जड़ा हुआ था.

वहीं न्यू गेट पर बने साइकिल स्टैंड पर मौजूद साइकिलों में अधिकतर के पैडल और ब्रेक गायब थे. यही नहीं साइकिल के टायर में हवा भरने वाले पंप की खुद हवा निकली हुई थी. हल्की-फुल्की मरम्मत के लिए बनाए गए टूल बॉक्स से टूल्स नदारद थे.

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किए गए हैं साइकिल स्टैंड्स के काम

हालांकि, साइकिल स्टैंड के इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार की कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन अब जब लाखों रुपए खर्च कर प्रोजेक्ट शुरू किया ही गया है तो जरूरत है कि आम जनता को सुरक्षित साइकिलिंग के लिए उपयुक्त साइकिल भी उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details