जयपुर.9 जून 2022 को ही हादसा हुआ लेकिन सबक नहीं लिया गया. हादसे में मौत का शायद इंतजार किया जाता रहा. मंगलवार सुबह 25 साल के श्रीराम बस मेंटेनेंस को लेकर बरती जा रही लापरवाही का शिकार हो (knocked down by bus in jaipur) गए. स्टैंड पर खड़े इंतजार कर रहे शख्स पर लो फ्लोर बस चढ़ गई. वजह ब्रेक फेल था. जिसकी वजह से चालक कंट्रोल नहीं कर पाए और काम पर जा रहे श्रीराम हिट का शिकार हो गए. हादसे (Road Accident in Jaipur) में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई.
इस दौरान बस में मौजूद सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बस में मौजूद सवारियों ने बस के डिवाइडर पर चढ़कर रुकने के बाद तुरंत नीचे उतर कर बस के नीचे फंसे युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना दी गई और सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस व दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम पहुंची. पुलिस ने सवारियों की मदद से बस के नीचे फंसे शव को बाहर निकालकर कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
फैक्ट्री जाने के लिए कर रहा था बस का इंतजार: दुर्घटना थाना पश्चिम के एएसआई रघुनंदन ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कोटपुतली निवासी 25 वर्षीय श्रीराम के रूप में हुई है. मृतक विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम किया करता था और आज सुबह फैक्ट्री जाने के लिए ही रोड नंबर 6 पर बीआरटीएस कॉरिडोर में बने बस स्टैंड पर खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक एसी लो-फ्लोर बस संख्या 3 तेजी से दौड़ती हुई आई जिसका अचानक ब्रेक फेल हो (accident due to break failure in Jaipur) गया.
चालक ने बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन बस अनियंत्रित होकर स्टैंड पर खड़े श्रीराम को कुचलते हुए दूसरी साइड में जाकर डिवाइडर पर चढ़कर रुकी. इस दौरान बस में मौजूद कुछ सवारियों के भी हल्की खरोंच आई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. जहां मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम ने बस को सीज किया है और साथ ही हादसे की जांच में जुट गई है.