राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया ने अपने हाथों से पहनाई श्रमिकों को चप्पल, भाजपा ने शुरू किया 'चरण पादुका' अभियान - जयपुर न्यूज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश भाजपा ने पैदल परिवहन कर रहे श्रमिकों के लिए चरण पादुका अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पैदल चल रहे श्रमिकों और मजदूरों को अपने हाथों से चप्पल पहनाई.

चरण पादुका अभियान, Satish punia, Charan Paduka Campaign
पूनिया ने अपने हाथों से पहनाई श्रमिकों को चप्पल

By

Published : May 14, 2020, 11:14 PM IST

जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशों पर राजस्थान में प्रवासी श्रमिकों के लिए पार्टी ने चरण पादुका अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की पूनिया ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर सड़कों पर पैदल चल रहे हैं प्रवासी श्रमिकों को अपने हाथों से चप्पल पहनाई.

पूनिया ने अपने हाथों से पहनाई श्रमिकों को चप्पल

सतीश पूनिया ने बगरू के देहमीकला गांव और बस्सी में कई प्रवासी श्रमिकों को अपने हाथों से चरण पादुका पहनाई. पूनिया ने रोडवेज बसों में सवार और सड़कों पर चल रहे प्रवासियों को जूते चप्पल पहनाएं. तो वहींं प्रवासियों ने परिवहन को लेकर पूनिया को अपनी समस्याएं भी बताई. इस पर पूनिया ने मौके से ही अधिकारियों को फोन कर समस्या के समाधान करने को कहा.

ये पढ़ें:खाचरियावास ने की विशेष आर्थिक पैकेज की आलोचना, कहा- बड़े पैकेज के नाम पर जनता से धोखा

लॉकडाउन के दौरान परिवहन कर रहें प्रवासियों की सेवा के लिए भाजपा ने प्रदेश भर में अभियान चला रखा है. जिसमें उनके भोजन,राशन, दवाई से लेकर जूते-चप्पल तक का वितरण किया जा रहा है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों भामाशाहों, सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की और कहा कि प्रवासी मजदूरों के भोजन,राशन, जूते चप्पल आदि के दिए हुए मदद करते रहे. जिससे इनको राहत मिलती रहे और आसानी से यह लोग अपने घर तक पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details