जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशों पर राजस्थान में प्रवासी श्रमिकों के लिए पार्टी ने चरण पादुका अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की पूनिया ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर सड़कों पर पैदल चल रहे हैं प्रवासी श्रमिकों को अपने हाथों से चप्पल पहनाई.
सतीश पूनिया ने बगरू के देहमीकला गांव और बस्सी में कई प्रवासी श्रमिकों को अपने हाथों से चरण पादुका पहनाई. पूनिया ने रोडवेज बसों में सवार और सड़कों पर चल रहे प्रवासियों को जूते चप्पल पहनाएं. तो वहींं प्रवासियों ने परिवहन को लेकर पूनिया को अपनी समस्याएं भी बताई. इस पर पूनिया ने मौके से ही अधिकारियों को फोन कर समस्या के समाधान करने को कहा.