राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM के लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय का पूनिया ने किया समर्थन, कहा- घर में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें - PM Narender Modi

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है. जिसका प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी स्वागत और अभिनंदन किया है. इस कड़ी में सतीश पूनिया ने भी संदेश दिया. जिसमें उन्होंने आम लोगों से विपदा के इस समय घर में ही रहकर खुद को और देश को सुरक्षित रखने की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, jaipur news, rajasthan news
पूनिया ने किया लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय का समर्थन

By

Published : Apr 14, 2020, 5:18 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी मुख्यालय में एक साथ बैठकर सुना. उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन भी किया.

पूनिया ने किया लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय का समर्थन

इस दौरान पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन की अवधि में सात प्रमुख बातें जिन पर अमल करने की अपील की उसे भी दोहराया. साथ ही यह भी कहा कि इन सब बातों को ध्यान में रखकर और अमल में लाकर ही देश को कोरोना की जंग में जिताया जा सकता है. सतीश पूनिया ने अपने संदेश में आम लोगों से विपदा के इस समय घर में ही रहकर खुद को और देश को सुरक्षित रखने की अपील की.

यह भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा

सतीश पूनिया के साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और विधायक कालीचरण सराफ सहित प्रदेश से जुड़े तमाम आला नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आगे प्रसारित और प्रचारित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details