जयपुर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के शिक्षकों को लेकर दिए बयान पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान को पूरे प्रदेश के शिक्षकों का अपमान करार दिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत से लेकर इनके मंत्रियों के बयानों और व्यवहार में सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद में कांग्रेस की होने वाली बड़ी हार की बौखलाहट है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने बयान जारी कर लेक्चरर के साथ अमर्यादित व्यवहार के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर निशाना साधा है. उन्होंने डोटासरा की ओर से शिक्षकों के साथ अमर्यादित भाषा और व्यवहार की कड़ी निंदा की है. पूनिया ने कहा कि डोटासरा ने पूरे प्रदेश के शिक्षकों का अपमान किया है.
डाॅ. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर इनके मंत्रियों के बयानों और व्यवहार में सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद उपचुनावों में कांग्रेस की होने वाली बड़ी हार की बौखलाहट दिख रही है. ये सरकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है, लेकिन कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, जनता के आशीर्वाद और मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों से भाजपा तीनों सीटें जीतेगी.