जयपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प से बने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की ताकत से आपकी सरकार के अधिकारी विस्थापितों को प्रमाण पत्र दे रहे हैं और एक आप हैं कि इसी कानून के खिलाफ सड़कों पर पाखंड और विधानसभा में बिल के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से विस्थापित हुए आठ हिन्दुओं को गृह विभाग से प्राप्त भारतीय नागरिकता संबंधित प्रमाण पत्र अजमेर में एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट ने सौंपे हैं, नागरिकता मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की. जनवरी, 2020 में विधानसभा में बहस के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने कहा था कि जब संसद ने नागरिकता संशोधन कानून पारित कर दिया, तो फिर आप (गहलोत सरकार) इसे लागू क्यों नहीं कर रहे हैं. यह कानून तो आपको लागू करना ही होगा, दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती.