जयपुर.लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए कृषि से जुड़े विधेयकों को लेकर सियासत गर्म है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कृषि कानूनों को लेकर दिए गए बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने पलटवार किया है. पूनिया ने डोटासरा से पूछा है कि जिस बात का वो विरोध कर रहे हैं, क्या ये आपके 2019 के घोषणापत्र में नहीं है.
सतीश पूनिया ने अपने ट्विटर के जरिए पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पर पलटवार किया है. इस दौरान पूनिया ने ट्विटर पर लिखा कि जो सवाल किया गया है, उसका उत्तर हां या ना में देना है, जो कि जनता की अदालत है. पूनिया ने यह ट्वीट गोविंद डोटासरा और कांग्रेस पार्टी की ओर इंगित करते हुए किया है. जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने डोटासरा और कांग्रेस पर वर्षों तक राज में रहने की बात कही और यह भी लिखा कि वर्षों तक राज कर रही कांग्रेस कर देती कल्याण. पूनिया ने कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी इसी तरह का ट्वीट कर कांग्रेस पर हल्ला बोला है.