जयपुर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रदेश सरकार पर किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं करने के आरोपों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया तो राजनीतिक गर्मी बढ़ गई. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया. कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने चुनावी वादे से मुकर गए हैं. चुनाव के समय किसानों से संपूर्ण कर्जमाफी का वादा कर केवल सहकारी बैंकों का कुछ हजार करोड़ का ऋण माफ कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के समय राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने प्रदेश की अनेकों चुनावी सभाओं में राजस्थान के किसानों से वादा किया था कि सरकार में आए तो 10 दिन में संपूर्ण किसानों का सारा कर्जा माफ करेंगे. लेकिन जैसे ही वे सत्ता में आए, अपने वादे से पलट गए, अब साख बचाने के लिए तरह-तरह का झूठ फैला रहे हैं.