जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कल से गुजरात दौरे (Poonia on two days Gujrat visit) पर रहेंगे. दो दिवसीय पूनिया इस दौरान गुजरात में प्रवासी राजस्थानी के साथ भी सम्मेलन करेंगे. गुजरात में 46 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पर प्रवासी राजस्थानियों की बड़ी संख्या है. ऐसे में सतीश पूनिया प्रवासी राजस्थानी के वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे.
ये रहेगा कार्यक्रम
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया 13 और 14 अक्टूबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे. वहां वह 13 अक्टूबर को प्रवासी राजस्थानियों की ओर से आयोजित सूरत में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अभिवादन समारोह और दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रवासी राजस्थानियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देववृत, डॉ. सतीश पूनिया, गुजरात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, दर्शनाबेन जरदोष, कैलाश चौधरी सहित कई नेता शामिल होंगे.
पढ़ें.हाड़ौती दौरे के बीच पूनिया का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- CM के ट्वीट को 10 दिन हो गए, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंच रहे
वहीं 14 अक्टूबर को डॉ. सतीश पूनिया भाजपा के मिशन गुजरात 2022 विजय संकल्प को लेकर गांधीनगर में गुजरात भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे भाजपा राजस्थान प्रदेश के जिला और विधानसभा प्रवासी प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित करेंगे. पूनिया के साथ बैठक में प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल आदि शामिल रहेंगे.
पढ़ें.बीजेपी में लीडरशिप की क्राइसिस नहीं, कांग्रेस आलाकमान कमजोर: सतीश पूनिया
भाजपा का मिशन गुजरात 2022 विजय संकल्प
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि गुजरात में 46 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पर 100 से ऊपर राजस्थान के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. इन सीटों पर प्रवासी राजस्थानियों का ही प्रभाव है. इन कार्यकर्ताओं के साथ में बैठक होगी और भाजपा के मिशन गुजरात 2022 विजय संकल्प पर काम करने की रणनीति तय की जाएगी.
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि जब भी चुनाव होते हैं तो अलग-अलग राज्यों से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रचार के लिए जाते हैं. बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर नेताओं के कार्यक्रम तय होते हैं. इसीलिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करने जाएंगे.