जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और अस्पतालों में संसाधनों की कमी को देखते हुए विधायकों ने अपने विधायक कोष अस्पतालों में जरूरी संसाधनों के लिए खोल दिए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने 20 लाख रुपए और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 10 लाख रुपए जारी किए जाने की अनुशंसा की है.
पढ़ें-राजस्थान में 10 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घर से निकलने वालों को सिखाएंगे सबक
सतीश पूनिया के विधायक कोष से जारी किए गए फंड से जयपुर के आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल के लिए BIPAP Machine और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की खरीद की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू के लिए 35 लाख रुपए अत्याधुनिक एबुलेंस के लिये स्वीकृत किये और पिछली बार कोरोना कालखण्ड में आमेर विधानसभा क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं के लिये 90 लाख रुपए और राशन के लिये 30 लाख रुपये स्वीकृत किए थे.