राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने CS और DGP से की मुलाकात - जयपुर खबर

कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण की रोकथाम को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने लोगों की सख्ती से स्वास्थ्य जांच कराई जाने की मांग की. साथ ही अगले 3 माह के लिए बिजली और पानी का बिल माफ करने की भी मांग की.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम, Corona infection prevention
कोरोना संक्रमण की रोकथाम

By

Published : Apr 2, 2020, 8:51 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते उपजे हालातों को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने कई विषयों पर चर्चा की.

पूनिया और राठौड़ ने की सीएस और डीजीपी से मुलाकात

दोनों ही नेताओं ने मुख्य सचिव डी बी गुप्ता और डीजीपी भूपेंद्र यादव से आग्रह किया कि मौजूदा स्थितियों में जो लोग प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों और अन्य स्थानों से होकर प्रदेश पहुंच रहे हैं उनकी सख्ती से स्वास्थ्य जांच कराई जाए और नियमों के तहत उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाए. जिससे कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इस दौरान भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने एक बार फिर मौजूदा स्थिति में बिजली और पानी के आगामी तीन माह के बिल माफ किए जाने की मांग की. साथ ही गेहूं, सरसों और अन्य फसलों की ऑनलाइन खरीद प्रक्रिया शुरू करने और किसानों तक फसल कटाई के लिए मशीनेx पहुंचाने की मांग की है.

पढ़ें:Corona Update: SMS अस्पताल में एक और मरीज की मौत, आंकड़ा बढ़कर 3, Positive केस 120

पूनिया और राठौड़ ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों में लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री की बड़ी समस्या सामने आ रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करे कि प्रदेश में किसी भी परिवार में राशन की कमी ना आए. वहीं राजेंद्र राठौड़ ने हथियारों के लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि भी आगामी तीन माह बढ़ाए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details