जयपुर. राजस्थान में शराबबंदी के लिए प्राण देने वाले गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधू पूनम छाबड़ा ने सोमवार से शहीद स्मारक पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. पूनम ने प्रदेश में शराबबंदी और मजबूत लोकायुक्त की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया है. उन्होंने पिछली भाजपा सरकार में हुए समझौते को भी लागू करने की मांग कर रही है.
प्रदेश में समय-समय पर शराबबंदी की मांग उठती रही है. इस संबंध में गुरुशरण छाबड़ा ने शराबबंदी को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया था. उनके निधन के बाद उनकी पुत्रवधू भी लगातार शराबबंदी की मांग उठाती रही है. गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधू और शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम छाबड़ा ने सोमवार से शहीद स्मारक पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. गहलोत सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.
पढ़ें- Demand for liquor ban in Rajasthan पूनम छाबड़ा ने गहलोत सरकार को अनशन के लिए चेताया