जयपुर.देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का लेवल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली से आसपास के क्षेत्र एनसीआर में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. इसी के तहत राजधानी में भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. जिससे एक बार फिर प्रदेश में प्रदूषण ने अपनी दस्तक दे दी है. बता दें कि राजधानी और इसके आसपास के इलाके में गुरुवार सुबह से ही कोहरे जैसी स्थिति देखने को मिली है.
साथ ही जयपुर में प्रदूषण का स्तर यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखा जाए तो गुरुवार को राजधानी जयपुर की सेठी कॉलोनी में प्रदूषण का स्तर 130 के पार दर्ज किया गया है. साथ ही aqi के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर औसतन 125 से 130 के मध्य दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे खराब हालत की बात की जाए तो सबसे खराब हालात श्रीगंगानगर में दर्ज की गई है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े के अनुसार श्री गंगानगर में प्रदूषण 180 तक दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जैसलमेर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही गुरुवार को जैसलमेर का प्रदूषण 160 दर्ज किया गया है क्योंकि अब प्रदूषण को लेकर एक खतरे की घंटी भी दिखाई दे रही है.
राजधानी में लॉकडाउन के बाद कम हुआ था प्रदूषण...
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रदूषण काफी नीचे आ गया था. जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में तकरीबन 90 फीसदी तक की गिरावट आई थी.
पढ़ें:श्रीगंगानगर में कोरोना का खौफ...पासपोर्ट ऑफिस तो खुला लेकिन भीड़ अब भी गायब