जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शेष रही पंचायतों में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. मतदान दलों के लिए चुनाव प्रशिक्षण 19 सितंबर से शुरू होगा. वहीं, आरओ और एआरओ की ट्रेनिंग सोमवार से शुरू होगी. जिला प्रशासन की ओर से पंचायत चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मतदान दलों, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण देने के लिए स्थान और दिन का निर्धारण कर दिया गया है.
मतदान दलों को चुनाव प्रशिक्षण 19 सितंबर से दिया जाएगा निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी और एआरओ को संयुक्त प्रशिक्षण हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के पटेल भवन में दिया जाएगा. पहले चरण के लिए 14 सितंबर को, दूसरे चरण के लिए 17 सितंबर को, तीसरे चरण के लिए 20 सितंबर को और चौथे चरण के लिए 25 सितंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
नेहरा ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के लिए जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को 23 सितंबर को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में चुनाव प्रशिक्षण दिया जाएगा. तीसरे और चौथे चरण के लिए यही पर ये प्रशिक्षण 3 अक्टूबर को दिया जाएगा.
मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी और सहायक मतदान अधिकारी प्रथम को पटेल भवन, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय और ग्रामीण क्षेत्र में चयनित स्थलों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रथम चरण के लिए 19 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 22 सितंबर, तीसरे चरण के लिए 24 सितंबर और चौथे चरण के लिए 29 सितंबर को संबंधित स्थलों पर प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन होगा.
पढ़ें-जैसलमेर के 417 वर्ग किलोमीटर में वेदांता करेगी तेल और गैस की खोजः अतिरिक्त मुख्य सचिव
बता दें कि मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण रवानगी स्थल पर दिया जाएगा. प्रथम चरण में पंचायत समिति आंधी, किशनगढ़ रेनवाल, फागी के मतदान दलों को 27 सितंबर, दूसरे चरण में पंचायत समिति बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू और जोबनेर के मतदान दलों को 2 अक्टूबर, तीसरे चरण में पंचायत समिति कोटपूतली, जमवारामगढ़ एवं कोटखावदा के मतदान दलों को 5 अक्टूबर, चौथे चरण में चाकसू, शाहपुरा, सांभर लेक, तूंगा पंचायत समिति के मतदान दलों को 9 अक्टूबर को संबंधित रवानगी स्थल पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. मतदान दलों की रवानगी स्थल से ही मतदान दलों को ईवीएम मशीन और अन्य सामग्री भी दी जाएगी.