जयपुर.राजधानी सहित पूरे प्रदेश मेंछात्र संघ चुनाव के तहत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान भारी तादाद में पुलिसकर्मी (Students Union Elections concluded) मदतान केंद्रों पर तैनात रहे. अब शनिवार सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. इस दौरान मतगणना केंद्रों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए जाएंगे.
राजस्थान विश्वविद्यालय और संगठक कॉलेजों में भी शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव पूरे (Rajasthan University Election) हो गए. मतदान पूरा होने के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कॉमर्स कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र लाया गया है. साथ ही सेफ रूम की सुरक्षा में सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया है.
विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी:एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने बताया कि जयपुर में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. मतदान के दौरान ड्रोन से भी निगरानी रखी गई थी. वहीं शनिवार को भी ड्रोन के जरिए मतगणना केंद्र पर निगरानी रखी जाएगी. मतगणना केंद्र पर सशस्त्र बल जवान तैनात किए जाएंगे और साथ ही हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रहेगी. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि मतगणना के बाद किसी भी जीते हुए प्रत्याशी को विजय जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा. इसे लेकर पूर्व में भी सभी उम्मीदवारों को जानकारी दी जा चुकी है. इसके बावजूद भी यदि कोई विजय जुलूस निकालता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें. छात्रसंघ चुनाव के रंग में डूबा Campus, तस्वीरों में देखें Voters और Contestants का खास अंदाज
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मतपत्र :छात्र संघ चुनाव का मतदान पूरा होने के बाद सोशल मीडिया पर मतपत्र वायरल हो रहे हैं. जिसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हुए प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी थी. इसके बावजूद भी कुछ लोग फोन लेकर अंदर गए और मतपत्र की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. सोशल मीडिया पर मतपत्र वायरल होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान विश्वविद्यालय में फर्जी वोटिंग होने के आरोप लगाए हैं.
48.39 प्रतिशत रहा मतदान: राजस्थान विश्वविद्यालय में 48.39% मतदान हुआ. विश्वविद्यालय में 20 हजार 770 में से 10 हजार 50 वोट डाले गए. विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में सबसे ज्यादा मतदान महाराजा कॉलेज में 61.60%, जबकि सबसे कम महारानी कॉलेज में 34.19% रहा.
मुख्य चुनाव अधिकारी हर्ष द्विवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तीन टीम बनाई गई थी, जो लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रही थी. पोलिंग एजेंटों ने भी इसे फेयर इलेक्शन बताया. जहां तक मतगणना का सवाल है तो इस बार कॉमर्स कॉलेज में मतगणना होगी. वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ये वही स्थान है जहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव की मतगणना होती आई है. 10:00 बजे से यहां मतगणना शुरू की जाएगी. एक मतपत्र को दो लोग वेरीफाई करेंगे, और हर टेबल पर एक कोऑर्डिनेटर और एक ऑब्जर्वर होगा.
पढ़ें. छात्रसंघ चुनाव 2022, भरतपुर में प्रत्याशियों का दिखा अतरंगी अंदाज
उन्होंने बताया कि प्रत्येक कैंडिडेट की वोटिंग की 50-50 की गड्डियां तैयार की जाएंगी. वहीं रिजल्ट के बाद पहली बार राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर चुना गया अपेक्स पैनल शपथ लेगा. ये शपथ भी कॉमर्स कॉलेज में ही ली जाएगी. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि जो बैलट पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसकी जांच कराई जाएगी और उपयुक्त कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान चुनाव अधिकारी ने फर्जी वोटिंग की बात को भी सिरे से खारिज किया.
वहीं डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सरीना कालिया ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज 39.79%, महाराजा कॉलेज 61.60%, महारानी कॉलेज में 34.19%, राजस्थान कॉलेज 58.12% हुआ. जबकि राजस्थान विश्वविद्यालय में ऑल ओवर 48.39% मतदान हुआ. इसके अलावा शोध छात्र प्रतिनिधि की वोटिंग परसेंटेज 70.48 फ़ीसदी रही.
इन कॉलेजों में रहे इतने वोट:
- कॉमर्स कॉलेज में 3518 में से 1400 वोट
- महाराजा कॉलेज में 2128 में से 1311 वोट
- महारानी कॉलेज में 4940 में से 1689 वोट
- राजस्थान कॉलेज में 3336 में से 1939 वोट
पढ़ें. छात्र संघ चुनाव में मतदान प्रक्रिया पूरी, कॉलेज प्रशासन ने दिव्यांग वोटर को नहीं दी सुविधा
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में 64.98 प्रतिशत हुआ मतदान:झुंझुनू जिले के खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में चल रहे छात्र संघ चुनाव में 2090 विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया. कॉलेज प्राचार्य महिपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में सरकार के निर्देशानुसार छात्र संघ चुनाव करवाए गए. इसमें 2090 छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वोटिंग का प्रतिशत 64.98 रहा. स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशी संजय सैनी, सुनीता गुर्जर, निशा सैनी, खडग सिंह, नेहा मेहरड़ा, राहुल सोनी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
सबसे बड़े कॉलेज में 32 फीसदी मतदान:संभाग के सबसे बड़े एमएसजे कॉलेज में 5952 विद्यार्थी मतदाता थे. कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर हरवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सिर्फ 1946 विद्यार्थी ही मतदान करने कॉलेज पहुंचे, जो कि कुल मतदाताओं का सिर्फ 32 फीसदी है. डॉ एलएस गयावाल ने बताया कि आरडी गर्ल्स कॉलेज में कुल 2615 मतदाताओं में से 1074 (41.07) छात्रा ही मतदान करने पहुंचीं. वहीं उपकुलसचिव डॉ अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 234 में से 207 (88.46%) छात्रों ने मतदान किया और बयाना के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 1201 मतदाताओं में से 848 (70.60%) छात्रों ने मतदान किया.