जयपुर. अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में जांच सीबीआई को सौंपने के प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा कि जनमत के दबाव के आगे सरकार को झुकना पड़ा और मामले की जांच सीबीआई को देने का निर्णय लेना पड़ा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (satish poonia on alwar case cbi probe) ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पार्टी का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. पूनिया ने यह भी कहा कि राजस्थान में होकर भी पीड़िता से मिलने न जाने के दोष से प्रियंका गांधी दोषमुक्त नहीं हो सकतीं.
वहीं भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena on CBI investigation) ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्रीजी आप देर से आए दुरुस्त आए. अलवर में मूक-बधिर बेटी के मामले में आप ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है, इस मामले को लेकर मैं प्रियंका गांधीजी से सवाई माधोपुर में मिलना चाहता था, लेकिन उन्होंने प्रदेश की बेटियों से मिलने से इंकार कर दिया और आपकी तानाशाह पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया. किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि इस मामले की सीबीआई जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.