जयपुर : सोशल मीडिया पर रफीक मंडेलिया के लेटर हेड पर लिखा एक पत्र वायरल हो रहा है. यह पत्र शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को लिखा गया. जिसमें मंडेलिया ने चूरू विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में वरिष्ठ अध्यापकों की विषयवार सूची संलग्न करते हुए स्थानांतरण की अभिशंषा की. अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का ट्रिक सुझाया है. लिखा है कि भाजपा समर्थित कर्मचारियों को चुरू जिले से अन्य स्थान पर ट्रांसफर करने और कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं या उनके निजी रिश्तेदारों को चुरू विधानसभा क्षेत्र में Transfer करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.
रफीक मंडेलिया के वायरल लेटर पर सियासत तेज, भाजपा बोली कांग्रेस का असली चेहरा हुआ बेनकाब - viral letter to dotasara
चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को लिखे वायरल पत्र पर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने मौके को लपकने में देरी नहीं की है और मुद्दा भुनाने में जुट गई है. इस फेहरिस्त में अब भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर का नाम भी शामिल हो गया है. गुर्जर ने इस चिट्ठी के शब्दों को कांग्रेस के चाल, चरित्र और चेहरे का प्रतिबिंब बताया है.
![रफीक मंडेलिया के वायरल लेटर पर सियासत तेज, भाजपा बोली कांग्रेस का असली चेहरा हुआ बेनकाब politcs on viral letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12807529-thumbnail-3x2-lb.jpg)
वायरल लेटर पर सियासत तेज
यही मनोबल बढ़ाने की गुहार लगाता लेटर अब भाजपा के लिए मुद्दे का सबब बन गया है. वायरल लेटर को आधार बनाकर भाजपा के नेता गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने एक बयान जारी कर कहा कि इस पत्र के बाद आम जनता और कर्मचारियों के सामने कांग्रेस की चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है. गुर्जर ने कहा सत्ता का दुरुपयोग और कर्मचारियों का बेजा इस्तेमाल करना ही कांग्रेस का चरित्र रहा है जिसकी हम (भाजपा) निंदा करते हैं.