राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Police : होली के Tweet पर गरमाई राजस्थान की सियासत, BJP ने साधा निशाना...जानें पूरा मामला

होली के अवसर पर लोगों को सचेत करने और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को राजस्थान पुलिस की शोले स्टाइल में चेतावनी वाला ट्वीट अब पुलिस पर ही भारी पड़ गया है. इस पर अब सियासत (Politics on Rajasthan Police Tweet) शुरू हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

Rajasthan Police Instruction for Holi
होली के Tweet पर गरमाई राजस्थान की सियासत

By

Published : Mar 16, 2022, 8:18 PM IST

जयपुर. होली के त्योहार को देखते हुए शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले और छेड़छाड़ करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए राजस्थान पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होली विद शोले सीरीज चलाई है. जिसमें शोले फिल्म के किरदारों को जीवंत करते हुए राजस्थान के आमजन को विभिन्न तरह के संदेश देने का काम किया गया है. विभिन्न तरह के व्यंग के माध्यम से पुलिस ने मनचलों पर कटाक्ष करते हुए हुड़दंग मचाने व छेड़छाड़ करने पर कड़ी सजा भुगतने का संदेश दिया है.

लोग भी राजस्थान पुलिस की इस अनूठी पहल को काफी पसंद कर रहे हैं और बड़ी तादाद में राजस्थान पुलिस के ट्वीट को रीट्वीट किया जा रहा है. साथ ही इन ट्वीट के माध्यम से राजस्थान पुलिस राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति को यह संदेश देने का प्रयास कर रही है कि वह घबराए नहीं, होली के त्योहार पर राजस्थान पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

सोशल मीडिया पर किए जा रहे ट्वीट में राजस्थान पुलिस की विभिन्न (Rajasthan Police Instruction for Holi) हेल्पलाइन के नंबर भी दर्शाए गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोग उन नंबरों पर संपर्क कर पुलिस की मदद प्राप्त कर सकें. हालांकि, अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने राजस्थान पुलिस पर निशाना साधा है.

होली के त्योहार पर डीजीपी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं : होली के त्योहार पर डीजीपी एमएल लाठर ने तमाम प्रदेशवासियों और पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए द्वेषता को दूर कर भाईचारे व प्रेम से रहने का संदेश दिया है. लाठर ने कहा कि जिस तरह से विभिन्न तरह के रंग मिलकर एक हो जाते हैं उसी प्रकार से विभिन्न विचारधारा के लोगों को प्रेम पूर्वक इस होली के त्योहार पर एक हो जाना चाहिए.

पढ़ें :Bikaner Dolchi Holi : अनूठी होली ने खूनी संघर्ष को बदल दिया प्रेम में, चार शताब्दियों से चल रही परंपरा...

लाठर ने कहा कि होली के त्योहार के दिन जब सभी लोग त्योहार मना रहे होंगे उस वक्त पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए सड़कों पर तैनात रहेंगे, ताकि शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ होली के रंगो का आनंद लिया जा सके. लाठर ने आमजन से अपील की है कि होली का त्योहार मनाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को बनाएं रखें और भाईचारे के साथ पूरे उल्लास व उमंग से त्योहार मनाए.

राजस्थान पुलिस का ट्वीट...

राजस्थान पुलिस के ट्वीट पर सियासत : होली को लेकर किए गए राजस्थान पुलिस के ट्वीट पर अब (Politics on Rajasthan Police Tweet) सियासत शुरू हो गई है. भले ही यह ट्वीट आम लोगों को नसीहत देने के लिए किया गया हो, लेकिन राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आपत्ति जताई है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. ईद के त्योहार पर एक निर्जीव की हत्या होती है और पानी भी व्यर्थ होता है.

रामलाल शर्मा ने कहा कि जब होली आती है तो बहुसंख्यक समाज को गुलाल से होली खेलने और पानी बचाने की नसीहत दी जाती है, जबकि जब ईद का त्योहार होता है तो एक जीव की हत्या तो होती ही है, साथ ही पानी भी व्यर्थ किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि (BJP Ramlal Sharma Raised Objection) कांग्रेस राज में तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है. किसी भी धर्म या समाज के त्योहार को बड़ी सादगी से मनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details