राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी राजस्थान की धरा पर आकर भाजपा के सवालों का जवाब दें : पूनिया - Rahul Gandhi Angry Rally

मंगलवार को होने वाली राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रैली स्थल अल्बर्ट हॉल को लेकर हास्यास्पद तंज कसा तो वहीं राहुल गांधी से राजस्थान की धरती पर आने पर कुछ सवालों के जवाब भी मांगे.

जयपुर अल्बर्ट हॉल रैली, Rahul Gandhi Jaipur Rally
Rahul Gandhi's rally

By

Published : Jan 27, 2020, 7:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राहुल गांधी की आक्रोश रैली पर सवाल खड़े किए हैं. पूनिया ने सभा स्थल अल्बर्ट हॉल को लेकर कहा कि वह तो कवि सम्मेलन के लिए इस्तेमाल होता है लेकिन कांग्रेस वह राहुल गांधी की रैली करवा रही है. लिहाजा कार्यक्रम हास्यप्रद रहने की पूरी संभावना है.

राहुल गांधी की रैली पर सियासत तेज, भाजपा ने पूछे ये सवाल

पूनिया ने युवा आक्रोश रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग होने का आरोप भी लगाया. पूनिया ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों पर दबाव डालकर रैली में लाया जा रहा है, वहीं कॉलेज विद्यार्थियों को भी जबरदस्ती रैली का हिस्सा बनाया जा रहा है.

पढे़ंः राहुल गांधी जयपुर से कर सकते हैं नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर शुरू करने की मांग

राहुल गांधी से मांगे इन सवालों के जवाब
पूनियां ने राजस्थान आ रहे राहुल गांधी से कुछ सवालों के जवाब भी मांगे. जिनमें किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते से जुड़े राहुल गांधी के वादे पर अब तक कितना अमल हुआ इसका जवाब मांगा गया. पूनिया के अनुसार अभी तक कुछ ही किसानों के कर्ज माफ हुए, वहीं ज्यादा कर्ज के चलते कई जगह किसानों ने आत्महत्या की. बेरोजगारों को मिलने वाले भत्ते का वादा भी अब तक अधूरा है, जिसका जवाब राहुल गांधी को राजस्थान की धरा पर देना चाहिए.

पढे़ंःकोटा CAA रैली विवाद: भाजपा के तीन विधायक पहुंचे थाने, कहा- पुलिस हटवाए धरना, नहीं तो हम हटा देंगे

प्रेस वार्ता के दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का भी जिक्र किया. साथ ही प्रदेश सरकार पर नौजवानों को हथियार बनाकर प्रदेश में अराजकता अशांति फैलाने का भी आरोप लगाया. मतलब राहुल गांधी के जयपुर आने से पहले ही भाजपा नेताओं ने उन पर जुबानी हमला बोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details