जयपुर. भारत छोड़ो यात्रा में राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की दूरी तय करेंगे. 150 दिन तक चलने वाली यात्रा के दूसरे दिन (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) सोशल मीडिया पर उनकी टी-शर्ट की कीमत को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि राहुल गांधी जो टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं, वह 40 हजार रुपये की है. कीमत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि कीमत की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट और चश्मे की कीमत की भी बात कर लें.
इस चर्चा के बीच गहलोत सरकार में मंत्री सुखराम बिश्नोई ने मंगलवार को जयपु में राहुल गांधी की टी-शर्ट की कीमत 5 हजार रुपये बता दी. सुखराम बिश्नोई ने कहा कि राहुल गांधी तो बिल्कुल सादा और सिंपल रहते हैं. उन्होंने कोई 40 हजार की टी-शर्ट नहीं पहनी और यह बात 80 हजार का मफलर पहनने वाले (Minister Sukhram Bishnoi Targets BJP) किस आधार पर बोल सकते हैं.