राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली संकट पर गरमाई सियासत, भाजपा शुक्रवार को हर GSS पर करेगी विरोध प्रदर्शन - power Cut politics In Rajasthan

बाधित बिजली आपूर्ति की मार पूरा देश झेल रहा है. राजस्थान काफी अरसे से बिजली संकट दूर करने को लेकर कोयले की डिमांड करता रहा है. इसे लेकर राजनीति भी खूब होती रही है. अब भी शिकवे शिकायतों और मुद्दों पर चोट करने का दौर जारी है. कांग्रेस भाजपा पर तो भाजपा कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. इस सबके बीच प्रदर्शन की चेतावनी भी (BJP To protest on GSS) दी गई है. आखिर इस समय विरोध करने की नौबत क्यों आई!

power Cut politics In Rajasthan
बिजली संकट पर गरमाई सियासत

By

Published : Apr 28, 2022, 8:28 AM IST

Updated : Apr 28, 2022, 8:39 AM IST

जयपुर. देश में चल रहे कोयला संकट के बीच प्रदेश में आज से संभाग और जिला मुख्यालय पर भी बिजली की कटौती शुरू हो गई है लेकिन साथ ही इस पर सियासत भी गरमा (Politics On Power Crisis In Rajasthan) गई है. बिजली का संकट राजस्थान ही नहीं देश के कई राज्यों में है लेकिन प्रदेश में भाजपा ने इसके लिए गहलोत सरकार के बिजली कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा ने बिजली कटौती के खिलाफ प्रदेश के सभी जीएसएस (Grid Sub Station) बिजली कार्यालय पर शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन (BJP To protest on GSS) करने का ऐलान किया है.

भाजपा का आरोप है कि लगातार बढ़ते बिजली के कनेक्शन और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सरकार को पहले से ही संभावित बिजली की डिमांड के अनुसार प्रदेश में उत्पादन की क्षमता विकसित कर लेना चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जो सीधे तौर पर सरकार और ऊर्जा विभाग के को प्रबंधन को (power Cut politics In Rajasthan) दर्शाता है. यही कारण है कि राजस्थान में विपक्षी दल भाजपा ने इसे मुद्दा बनाना तय किया और विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया. हालांकि ये बात और है कि बिजली की कटौती केवल राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश के कुछ अन्य राज्यों में भी शुरू हो गई है क्योंकि कोयले का संकट राष्ट्रव्यापी है.

पढ़ें-Power Cuts in Rajasthan: बिजली की मांग ने तोड़ा 38 साल का रिकॉर्ड, आज से बिजली कटौती शुरू

गौरतलब है कि आज से प्रदेश में संभाग मुख्यालय पर 1 घंटा जिला मुख्यालय पर 2 घंटा और नगर पालिका व 5000 से अधिक आबादी वाले कस्बों में प्रतिदिन 3 घंटे बिजली की कटौती शुरू हो गई है. इसके अलावा किसानों को मिलने वाले 6 घंटे के बिजली ब्लॉक में भी कटौती कर उसे 5 घंटे का कर दिया है और 6 जिलों में यह बिजली दिन के बजाय अब रात में दी जाएगी. इसी तरह औद्योगिक इकाइयों को भी शाम 6 से 10 के बीच 50% क्षमता पर काम करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Apr 28, 2022, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details