राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ओलावृष्टि पर सियासत: भाजपा ने कहा सरकार प्रभावित किसानों को तुरंत दे राहत, शुक्रवार को सदन में दे वक्तव्य - jaipur news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को हुई ओलावृष्टि पर कहा कि ओलावृष्टि से 15 जिलों के किसान हताहत हुए हैं. साथ ही उनकी गेहूं, जीरा, चना और सरसों की फसलें बर्बाद हो गई है, इसके लिए उन्होंने सरकार से एसडीआरएफ और किसान कल्याण कोष के जरिए तुरंत राहत देने की भी मांग की.

rajasthan news, jaipur news, hail storm in rajasthanm, जयपुर में ओलावृष्टि, राजस्थान विधानसभा बजट, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, ओलावृष्टि पर सियासत
ओलावृष्टि पर सियासत

By

Published : Mar 5, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर.प्रदेश में गुरुवार को हुई ओलावृष्टि पर सियासत भी शुरू हो गई है. भाजपा ने सरकार से ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा की गुरुवार को हुई बरसात और ओलावृष्टि से 15 जिलों के किसान हताहत हुए हैं. साथ ही उनकी गेहूं, जीरा, चना और सरसों की फसलें बर्बाद हो गई है.

ओलावृष्टि पर सियासत

पूनिया के अनुसार भाजपा जिला संगठनों से उन्होंने हताहत किसानों के बारे में जानकारी जुटाई है. जिसमें सामने आया है कि प्रदेश के 15 जिलों में इस ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से हताहत किसानों को एसडीआरएफ और किसान कल्याण कोष के जरिए तुरंत राहत देने की भी मांग की.

पढ़ेंःभूमि अधिग्रहण किए बिना शुरू नहीं होंगे सीवरेज के नए प्रोजेक्ट्स- शांति धारीवाल

पूनियां ने कहा इन 15 जिलों में किसानों को हुआ नुकसान-

पत्रकारों से मुखातिब हुए सतीश पूनिया ने कहा कि गुरुवार को हुई ओलावृष्टि से जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, अजमेर, चूरु, झुंझुनू, नागौर, बूंदी, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कहा कि जैसलमेर में जीरे की फसल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं किसानों की सरसों गेहूं जो और चने की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details