जयपुर. राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर प्रदेश में जारी सियासी बवालों के बीच अब गहलोत सरकार के मंत्रियों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो लाखों लोगों के साथ कांग्रेस दिल्ली कूच करने से भी नहीं चूकेगी. वहीं मंत्री महेश जोशी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर ईआरसीपी के मामले में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को नीचा दिखाने का आरोप लगाया.
रविवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए कांग्रेस नेताओं ने ईआरसीपी मामले में केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस परियोजना में रोड़ा इसलिए बन रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को उसका हक दिलाने के लिए इस योजना के साथ खड़े हैं. कांचे व्यास के अनुसार शेखावत को ऐसा लगता है कि गहलोत जैसे बड़े कद के नेता के सामने बोलेंगे, तो उनका भी बीजेपी में कद बढ़ेगा. खाचरियावास ने कहा प्रदेश में भाजपा के सभी सांसद इस मामले में केंद्र सरकार के सामने बोलने का साहस नहीं दिखा पा रहे. राजस्थान के भाजपा सांसदों को इस मामले में अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए.
पढ़ें:Politics on ERCP : राज्य सरकार संपत्ति बेचकर जुटाएगी ERCP के लिए पैसा, दावा 10 हजार करोड़ की होगी आय
1 साल तक प्रधानमंत्री ने क्यों की तारीफ-जोशी: वहीं पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने इस परियोजना को लेकर केंद्र सरकार पर दलगत राजनीति करने का आरोप लगाया. जोशी ने कहा (Mahesh Joshi on ERCP) साल 2017 में राजस्थान सरकार ने इसकी डीपीआर बनाकर केंद्र को भेजी तब भाजपा की सरकार थी और साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में सार्वजनिक रूप से अपने कार्यक्रमों में इस प्रोजेक्ट को लेकर खूबियां गिनाई.