जयपुर. निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर प्रकरण में भाजपा की बैठक से दूर रहने वाले भाजपा विधायक भले ही संगठन के निशाने पर हों, लेकिन वसुंधरा जन रसोई के जरिए उनकी सियासत परवान पर है. राजे समर्थक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के 11 वार्डों में वसुंधरा रसोई के तहत 10 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित किए गए. हालांकि, ये कार्यक्रम बीजेपी के बैनर पर नहीं होने के चलते संगठन के सेवा कार्यों की गिनती में नहीं आ पाया, लेकिन राजे समर्थकों ने इस पर भी चुप्पी साध रखी है.
बुधवार को करतारपुरा क्षेत्र के आसपास गरीब और निर्धन लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए, लेकिन बैनर पुराना था, जिसमें केवल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ही फोटो था. विधायक कालीचरण सराफ से जब यह कार्यक्रम भाजपा के सेवा कार्यों के आंकड़ों में शामिल ना होने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ही दे सकते हैं यह कहकर बात टाल दी, लेकिन यह जरूर कह दिया कि वसुंधरा राजे के निर्देश पर ना केवल जयपुर बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में यह जन रसोई का काम लगातार चल रहा है.
वसुंधरा जन रसोई के सहारे सियासत रिपोर्ट आलाकमान के पास पहुंची, सराफ ने कहा नो कमेंट
जयपुर से जुड़े तीन विधायकों के मामले में प्रदेश नेतृत्व ने आलाकमान को एक रिपोर्ट भी भेजी है, जिसमें विधायक अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी के साथ ही कालीचरण सराफ का नाम भी शामिल है. जयपुर नगर निगम ग्रेटर निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर और पार्षदों से जुड़े प्रकरण में पिछले दिनों बुलाई गई और बैठक में यह तीनों ही विधायक शामिल नहीं हुए थे और इससे नाराज प्रदेश नेतृत्व में इसकी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान तक पहुंचा दी गई है. जब इस बारे में कालीचरण सराफ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने नो कॉमेंट्स कहकर बात टाल दी.
यह भी पढ़ेंःRajasthan Political Crisis: दिल्ली दरबार में 5 दिन बैठ रहे पायलट...फिर भी झोली रही खाली...ना राहुल मिले ना प्रियंका!
सियासी सुर्खियों में है 'वसुंधरा जन रसोई'
वसुंधरा जन रसोई हो या फिर वसुंधरा राजे समर्थक इन दिनों दोनों ही सियासी विवादों में भी है और सुर्खियों में भी, लेकिन इन सबसे बेपरवाह राजे समर्थक लगातार जन रसोई कार्यक्रम के जरिए अपने क्षेत्र में गरीब और असहाय लोगों की मदद में जुटे हैं. बुधवार को इस कार्यक्रम में भी कालीचरण सराफ के साथ ही भाजपा युवा मोर्चा के गौरव तिवारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता नटवर कुमावत और महिला मोर्चा की कुछ पदाधिकारी भी मौजूद रहे.का