जयपुर.विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की घटनाओं पर राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार पर हमलावर ही है. अब आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ ने भी मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है. संघ ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन गुरुवार को डीएम जगरूप सिंह यादव को सौंपा. ज्ञापन में संघ के पदाधिकारियों ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय पुलिस को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
संघ (RSS) के प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में निर्दोष मजदूरों को अपना निशाना बनाया. बीरभूम, कूच बिहार मेदिनीपुर, कोलकाता, उत्तर और दक्षिणी परगना जिलों में हजारों की संख्या में हिंदुओं को मारपीट कर पलायन करने के लिए बाध्य किया गया. इस दौरान महिलाओं को भी बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया. इस दौरान लगभग 5000 दुकानों को जला दिया गया.