राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक के बेटे पर रेप के आरोप पर सियासत तेज, विपक्ष साध रही गहलोत सरकार पर निशाना...कांग्रेस के मंत्री उतरे बचाव में

कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ रेप के मामले पर अब सियासत तेज (Politics on allegations of rape against Congress MLA son) हो गई है. दौसा गैंगरेप प्रकरण (Dausa gangrape case) में गहलोत सरकार को भाजपा घेरने में लगी है तो वहीं कांग्रेस के मंत्री बचाव में उतर आए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा और खाचरियावास का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अगर दोष सिद्ध होता है तो कार्रवाई जरूर होगी, भाजपा के कहने से थोड़ी है कोई भी दोषी हो जाएगा.

Politics on allegations of rape against Congress MLA son
कांग्रेस विधायक के बेटे पर रेप के आरोप पर सियासत तेज

By

Published : Mar 28, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 4:48 PM IST

जयपुर.कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किए जाने के बाद राजस्थान में सियासत गरमा गई है. इसे लेकर गहलोत सरकार पूरी तरह से विपक्ष के निशाने पर आ गई है. भाजपा के नेता प्रदेश सरकार और सीएम गहलोत से कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं विधायक जौहरी लाल मीणा का कहना है कि उनके बेटे पर लगाए गए आरोप गलत और झूठे हैं. दौसा गैंगरेप प्रकरण (Dausa gangrape case) में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री खाचरियावास (Politics on allegations of rape against Congress MLA son) ने भी कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है. यदि दोष सिद्ध होता है तो कार्रवाई भी की जाएगी. भाजपा के कहने से कोई दोषी नहीं हो जाता है.

आरोप तो वैभव गहलोत पर भी लगे लेकिन सच्चाई सामने आ गई
राजस्थान में कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे पर लगे गैंगरेप के आरोपों के बाद कांग्रेस पार्टी पर भाजपा लगाता प्रहार कर रही है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले पर कहा कि राजनीतिक द्वेषता के कारण भी आरोप लगाए जाते हैं और वैभव गहलोत पर लगे आरोपों के मामले में यह साफ भी हो गया है. आरोप लगाने वालों ने 2 दिन में ही यह कह दिया कि वैभव गहलोत का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

कांग्रेस विधायक के बेटे पर रेप के आरोप पर सियासत तेज

पढ़ें.कांग्रेस विधायक के बेटे पर गैंगरेप का आरोप, बीजेपी ने प्रियंका के लिए बुक कराया जयपुर का टिकट

अब कांग्रेस विधायक के पुत्र पर जो आरोप लग रहे हैं उनकी भी पुलिस जांच चल रही है और पड़ताल के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आरोप सच्चे हैं या फिर राजनीति से प्रेरित हैं. डोटासरा ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर कोई फैसला लिया जाएगा. उधर नगर से कांग्रेस विधायक वाजिब अली के स्वागत में उनके समर्थकों की ओर से की गई फायरिंग को लेकर डोटासरा ने कहा की इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया में जो बातें सामने आ रही है उसके बाद पार्टी स्तर जांच करवाई जा रही है.

कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री के एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद ही एफआईआर दर्ज हुई है और राजस्थान सरकार की ओर से अपराध दर्ज करने के बाद ही नाम सामने आया है. यदि राजनीतिक दबाव होता तो एफआईआर में नाम नहीं आता. जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. चाहे वह नेता का बेटा हो या कोई भी हो अगर दोषी है तो कानून उसके खिलाफ अपना काम करेगा. निर्दोष होगा तो उसे छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के कहने से कोई दोषी नहीं होता.

कांग्रेस नेता बचाव में उतरे

पढ़ें.Dausa Gangrape case: सीएम गहलोत को कुर्सी बचाने की फिक्र ज्यादा, बहन-बेटियों की सुरक्षा की नहीं -पूनिया

विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने विधायक के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. उसने पिछली बार भी दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. यह मामला राजनीति से प्रेरित है. मामले की जांच चल रही है और सच जल्ह ही सामने आ जायेगा. भाजपा की सीबीआई जांच की मांग के सवाल पर महेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी तो हर मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है, उसके चाहने से कुछ नहीं होता. रीट पेपर लीक मामले में भी सीबीआई जांच की मांग की थी हांलाकि उसमें एसओजी जांच कर रही है. कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ दर्ज मामले की भी गहनता से जांच होगी और स्थिति साफ हो जाएगी.

रामलाल शर्मा ने साधा निशाना
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने पर कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में राजस्थान नंबर वन प्रदेश बन चुका है, यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो लोगों को बचाने वाला कोई नहीं रह जाएगा. विधायक कहते हैं कि उनका बेटा निर्दोष है. बेटा दोषी है या निर्दोष है यह कानून तय करेगा. विधायक के कहने से कुछ नहीं होता. विधायक को अपने बेटे को इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के सामने पेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक वाजिब अली की जनसभा में खुलेआम फायरिंग होती है, इसकी भी जांच होनी चाहिए कि जिस हथियार से फायरिंग की गई थी वह लाइसेंसी था या गैरकानूनी.

Last Updated : Mar 28, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details