जयपुर. बजट पेश (Rajasthan Budget 2022) होने के बाद विधायकों को उपहार में मिले आईफोन (BJP MLAs Will Return iPhone 13) पर हुई सियासत के बाद आज कई भाजपा विधायक अपने आईफोन और बैग लेकर विधानसभा पहुंचे. खास बात यह रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उपहार में मिले आईफोन और बैग को उनके समर्थक विधायक प्रताप सिंह सिंघवी विधानसभा लेकर पहुंचे. इस दौरान सिंघवी ने कहा कि पार्टी आदेश देगी तो पूर्व में मिले लैपटॉप और फ्लैट भी वापस सरकार को लौटा दिए जाएंगे.
प्रताप सिंह सिंघवी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खास और नजदीकी विधायकों में शामिल हैं. यही कारण है कि वसुंधरा राजे ने पार्टी के निर्देश पर उपहार में मिले आईफोन और बैग जमा कराने की जिम्मेदारी छबड़ा विधायक प्रताप सिंह (MLA Singhvi Reached Vis With Vasundhara IPhone) को दी. प्रताप सिंह ने यहां बैग और आईफोन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के दफ्तर में उन्हें सुपुर्द किया. कटारिया के माध्यम से ही भाजपा विधायकों के फोन विधानसभा अध्यक्ष और सरकार तक पहुंचाएं जाएंगे.
वसुंधरा का आईफोन लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक सिंघवी पढ़ें : लाखों रुपए लेते हैं वेतन भत्ता फिर भी नेताजी को 'बजट उपहार' की रहती है लालसा..अब आईफोन लौटाने पर शुरू हुई सियासत
हाड़ौती में मनाया जाएगा वसुंधरा राजे का जन्मदिन :छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि 8 मार्च को आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन की तैयारियां इस बार हाड़ौती में चल रही है. हम चाहते हैं कि वसुंधरा राजे हाड़ौती (Vasundhara Raje Birthday Will Be Made In Hadoti) में ही इस बार अपना जन्मदिन मनाए. इसे हम भव्य तरीके से मनाएंगे. हालांकि सिंघवी ने यह भी कहा इस बारे में अभी वसुंधरा राजे की अनुमति मिलना बाकी है.
करीब 50 भाजपा विधायकों ने लौटाए आईफोनःशुक्रवार तक करीब 50 भाजपा विधायकों ने उपहार में मिले आईफोन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के कार्यालय में जमा कराए. अब भी करीब 20 विधायकों की ओर से यह फोन लौटाना बाकी है. हालांकि बचे हुए विधायकों ने भी आईफोन वापस लौटाने में अपनी सहमति दे दी थी. संभवतः कुछ विधायक अनुपस्थित रहे जिसके चलते वे सदन की कार्यवाही शुरू होने या सीधे नेता प्रतिपक्ष के घर पहुंचकर मोबाइल लौटा सकते हैं.