जयपुर.कोविड-19 के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियों को रद्द करने के निर्णय और अन्य राजनीतिक दलों को इस बारे में सोचने से जुड़े ट्वीट पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के इस निर्णय की तारीफ की है. वहीं, राहुल गांधी के ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीखा व्यंगात्मक कटाक्ष किया है.
पढ़ें- राजस्थान में Corona हुआ बेकाबू, बीते 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 10,514 मामले...42 मौत
सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के कार्यकलाप में विरोधाभास है क्योंकि यदि यह निर्णय वह समय रहते ले लेते तो ज्यादा अच्छा रहता. सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि ऐसे भी यदि राहुल गांधी जहां कांग्रेस शासित प्रदेश है, वहां यह निर्देश देते तो ज्यादा बेहतर होता.
पूनिया ने कहा कि देर से भी आते हैं, लेकिन राहुल गांधी दुरुस्त नहीं आते हैं. फिर भी यदि उन्होंने कहा है तो कम से कम कांग्रेस पार्टी शासित राज्यों को और कांग्रेस नेताओं को तो सबसे पहले इस पर अमल करना ही चाहिए.
बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड संकट को देखते हुए मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है. राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना खतरा है.