राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : लाठी-भाटा जंग मामले में आया सियासी उबाल, अब चतुर्वेदी और राठौड़ ने किया ये कटाक्ष - भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हुई लाठी-भाटा जंग मामले में सियासी उबाल आ गया है. इस घटना को उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

भाजयुमो-NSUI कार्यकर्ताओं के बीच जंग, War between BJP-NSUI workers
भाजयुमो-NSUI कार्यकर्ताओं में हुए जंग में सियासी उबाल

By

Published : Dec 8, 2020, 8:03 PM IST

जयपुर.केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हुई लाठी-भाटा जंग मामले में सियासी उबाल आ गया है. अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेष के चलते गुंडों के सहारे विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया.

भाजयुमो-NSUI कार्यकर्ताओं में हुए जंग में बोले उपनेता प्रतिपक्ष

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भले ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ हो और कांग्रेस के गुंडे इन कृषि कानून के खिलाफ उपद्रव कर रहे हों, लेकिन विपक्ष के रूप में राजस्थान में भाजपा इससे घबराने वाली नहीं है. राठौड़ ने कहा कि केंद्रीय कृषि कानून किसानों के हित में है और अब किसान कांग्रेस सहित अन्य दलों के बहकावे में आने वाले नहीं हैं.

पढ़ें-भारत बंद के दौरान जयपुर में NSUI और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस की मौजूदगी में लाठी-भाटा जंग

वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने भी भाजपा मुख्यालय के सामने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध-प्रदर्शन और उपद्रव की घटना की निंदा की. साथ ही यह भी कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि जिस प्रकार भारत बंद को कांग्रेस ने समर्थन दिया और प्रदेश सरकार के मंत्री ही बाजार बंद करा रहे हैं, उसमें भी जनता का समर्थन नहीं मिल रहा, लेकिन इस दौरान सरकार के ही मंत्री कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन जरूर कर रहे हैं. चतुर्वेदी ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना भी साधा और यह कहा कि जिस तरह प्रदेश सरकार के नुमाइंदों ने बाजार बंद कराने की कोशिश की, उसके बावजूद बंद सफल नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details