जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी के सचिन पायलट के भाजपा में जल्द शामिल होने से जुड़े बयान पर अब सियासी बवाल मच चुका है. प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन आबिद क़ागजी ने कुट्टी के इस बयान को गलत करार दिया.
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन आबिद क़ागजी ने इसे महज मीडिया पब्लिसिटी पाने का हथकंडा करार दिया. रविवार को कुट्टी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सचिन पायलट के जल्द भाजपा में आने का दावा किया था.
अब्दुल्ला कुट्टी ने दिया ऐसा बयान, कांग्रेस का गुस्सा फूटा कुट्टी के इस बयान के बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन ने भी बयान जारी कर कुट्टी के बयान की न केवल निंदा की, बल्कि यह तक कह दिया कि कतरों को कभी समंदर के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो बयान कुट्टी ने दिया है वो तो बहुत बड़ा है.
पढ़ें- भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दावा- सचिन पायलट अच्छे नेता, जल्द होंगे हमारे!
आबिद कागजी ने यह भी कहा कि सचिन पायलट सच्चे कांग्रेसी हैं और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सच्चे सिपाही भी हैं. ऐसे में कुट्टी का बयान सरासर गलत और झूठा है. कागदी ने कहा कि अपने इस बयान के लिए भाजपा नेता को माफी मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता उनका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी के बयान कांग्रेस का गुस्सा फूटा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कुट्टी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बीजेपी सचिन पायलट की लोकप्रियता से घबराकर मुस्लिम नेताओं की आड़ ले रही है. रामगंज बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुट्टी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब्दुल्ला कुट्टी वाम दल से निष्कासित किया गया व्यक्ति है. अब वो आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सादिक चौहान ने कहा कि बीजेपी सचिन पायलट की लोकप्रियता से घबराकर मुस्लिम नेताओं की आड़ ले रही है. बीजेपी शासित प्रदेशों में जिस तरह से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं, उनको छुपाकर सचिन पायलट पर बयान देना उनको शोभा नहीं देता. सचिन पायलट पर 36 कौम का आशीर्वाद है. उनकी मेहनत और परिश्रम से ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला कुट्टी जैसे संघ की विचारधारा के लोग उन्हें बांटना चाहते हैं. बीजेपी और उनके नेता षड्यंत्र रच-रच कर फेल हो चुके हैं. अब मुस्लिम नेताओं को आगे कर कांग्रेस पार्टी और सचिन पायलट पर हमला कर रही है. लेकिन पार्टी को सचिन पायलट पर विश्वास है और पार्टी 2023 में भी सरकार बनाएगी.