राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर सियासत गरम, BJP ने कहा- सरकार चाहती है, प्रदेश में हो कोरोना स्प्रेड - बीजेपी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर

राज्य कर्मचारियों के तबादलों से प्रतिबंध हटाने को लेकर अब सियासत गरम हो गई है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने आपत्ति जताई है. इनका कहना है कि राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश में कोरोना स्प्रेड हो.

जयपुर समाचार, jaipur news
तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर सियासत गरम

By

Published : Sep 17, 2020, 4:49 PM IST

जयपुर.गहलोत सरकार ने राज्य कर्मचारियों के तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया, जिस पर अब सियासत शुरू हो गई. कोरोना संक्रमण के बीच सरकार के इस कदम पर प्रदेश भाजपा महामंत्री मदन दिलावर और प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने आपत्ति जताई है. इनका आरोप है कि सरकार के इस कदम से राजस्थान में कोरोना का संक्रमण और तेजी से फैलेगा.

तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर सियासत गरम

बीजेपी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर के अनुसार सरकार भले ही तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन की बात कहती हो, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारी और अधिकारी अपनी मनचाही जगह पर तबादलों की चाहत में विधायक और मंत्रियों के निवास पर उमड़ेंगे. इससे किसी के ना चाहते हुए भी प्रदेश में कोरोना का स्प्रेड होगा. दिलावर ने कहा कि मैंने तो पहले भी कहा था कि सरकार जानबूझकर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैलाने का षड्यंत्र कर रही है.

पढ़ें-कुलपति राजीव जैन ने बंद पड़ी RU की लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बीजेपी प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने भी सरकार के इस कदम को अनुचित बताया है. यादव के अनुसार प्रदेश सरकार पहले ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच चले विवाद के कारण 43 दिनों तक होटलों में क्वॉरेंटाइन रही थी और प्रदेश की जनता इस कोरोना संक्रमण के दौरान परेशान भी रही.

अब सरकार ने एक बार फिर तबादलों पर से प्रतिबंध हटाकर कोरोना के संक्रमण को और बढ़ाने का काम किया है. यादव ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सब कुछ स्टेबल रहना चाहिए, लेकिन तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने से अब कोरोना का संक्रमण और फैलेगा. बता दें कि सरकार ने एक आदेश जारी कर 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश में राजकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया है, जिस पर अब सियासत गरम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details