जयपुर.दिल्ली में हुई हिंसा के बाद भाजपा विधायक जयपुर में चल रहे धरने पर ना सिर्फ सवाल उठा रहे हैं बल्कि आरोप भी लगा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि धरने में शामिल लोग अब राजस्थान में भी हिंसा की आग फैलाने की योजना बना रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने सरकार से मांग की है कि दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जयपुर में शहीद स्मारक पर चल रहे इस धरने को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए. दिलावर के अनुसार जब खुद मुख्यमंत्री इस धरना और प्रदर्शन को अपनी सहमति देते हैं तो फिर सवाल उठना तो लाजमी हैं. दिलावर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि इस धरने में शामिल देशद्रोही लोग अब राजस्थान में भी हिंसा की आग फैलाने की योजना बना रहे हैं क्योंकि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें से कुछ किताब सिमी से भी जुड़े हैं.