राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रघु शर्मा ने जब जिम्मेदारी ले ही ली है तो फिर इस्तीफा भी दे देंः सतीश पूनिया

सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के बढ़ते आंकड़े पर सियासत जारी है. बच्चों की मौत के मामले में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा था कि विभाग की कमी और खामियों के लिए मेरी ही जिम्मेदारी बनती है. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि रघु शर्मा ने जब जिम्मेदारी मान ली है तो फिर इस्तीफा भी दे दे.

सतीश पूनिया न्यूज  , Satish punia news
सतीश पूनिया

By

Published : Jan 10, 2020, 5:23 PM IST

जयपुर.सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के बढ़ते आंकड़े पर सियासत जारी है. इस मामले में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था चिकित्सा मंत्री होने के नाते विभाग की कमी और खामियों के लिए मेरी ही जिम्मेदारी बनती है. इसके बाद भाजपा नेता अब चाहते हैं कि जब रघु शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी मान ही ली है, तो नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा भी दे देना चाहिए.

सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के बढ़ते आंकड़े पर सियासत जारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का अनुसरण करने की दुहाई देते हैं तो फिर चिकित्सा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देर से ही सही लेकिन चिकित्सा मंत्री ने अपनी जिम्मेदारी तो मानी.

पढ़ें-CM जयपुर से दिल्ली के चक्कर लगाने में रहते हैं व्यस्त, आखिर कैसे सुधरेंगे हालात : कटारिया

सतीश पूनिया ने कहा कि लेकिन जिस तरह का द्वंद प्रदेश कांग्रेस सरकार में चल रहा है, उसमें चिकित्सा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उलझे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था खराब हो गई और कानून व्यवस्था चौपट होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details