जयपुर.सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के बढ़ते आंकड़े पर सियासत जारी है. इस मामले में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था चिकित्सा मंत्री होने के नाते विभाग की कमी और खामियों के लिए मेरी ही जिम्मेदारी बनती है. इसके बाद भाजपा नेता अब चाहते हैं कि जब रघु शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी मान ही ली है, तो नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा भी दे देना चाहिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का अनुसरण करने की दुहाई देते हैं तो फिर चिकित्सा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देर से ही सही लेकिन चिकित्सा मंत्री ने अपनी जिम्मेदारी तो मानी.