जयपुर.कोरोना संक्रमण से बचाव और सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा को लेकर लगाई गई पाबंदियों के चलते राजनेता और मंत्रियों ने जनसुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी है, लेकिन फोन और अन्य वर्चुअल तरीके से यह काम जारी है. वहीं अत्यावश्यक होने पर वह लोगों को अपने निवास पर प्रवेश दिलाते हैं. खास तौर पर सिविल लाइंस स्थित नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बंगला सुबह से लेकर देर शाम तक आमजन के लिए खुला रहता था. खुद कटारिया निश्चित समय अवधि पर यहां बैठकर आम कार्यकर्ता और लोगों की सुनवाई करते हैं. अब बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कटारिया के सरकारी बंगले का मुख्य द्वार आमजन के लिए बंद कर दिया गया है. अमूमन यही स्थिति सिविल लाइंस में बने अधिकतर मंत्रियों के बंगले की भी है.
राजनेताओं ने अपने निवास पर रूटीन वाइज जनसुनवाई की व्यवस्था की बंद ऊर्जा मंत्री के निवास पर नो मास्क नो एंट्री
ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास का मुख्य द्वार भी आमजन की सुनवाई के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है. साथ ही मुख्य द्वार पर 'नो मास्क नो एंट्री' का नोटिस भी चस्पा किया गया है. फिलहाल जन सुनवाई पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है.
भाजपा मुख्यालय पर भी असर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते भाजपा मुख्यालय में भी आमजन और कार्यकर्ताओं का प्रवेश रोक दिया गया है. साथ ही कई प्रकार की पाबंदियां भी यहां लगा दी गई है. इस तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निवास पर बने जनसंवाद केंद्र में अल सुबह से ही लोगों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटती थी, वहां पर भी कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते फिलहाल एतिहात बरती जा रही है. हालांकि जनप्रतिनिधियों के लिए आम कार्यकर्ता और लोगों से दूर रहना मुश्किल है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतीश पूनिया फोन और वर्चुअल तरीके से ही सुनवाई का काम कर रहे हैं. हालांकि अत्यावश्यक होने पर वे मुलाकात भी करते हैं. वर्चुअल संवाद के जरिए वे जन सेवा के कार्यों के लिए शुरू किए गए अभियान की भी मानिटरिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-शादी में 50 से ज्यादा मेहमान तो 25 हजार जुर्माना, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 5 हजार जुर्माना
कोविड-19 स्प्रेड रोकने के लिए नई व्यवस्था
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि सिविल लाइंस में बंगलों के दरवाजे बंद है. क्योंकि वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. कटारिया कहते हैं कि अब तक मेरे निवास के द्वार हमेशा आम लोगों के लिए खुले रहते थे. कोई भी आकर निश्चित समय पर मुझसे मिल सकता था, लेकिन अब संक्रमण बढ़ रहा है तो इस पर रोक लगा दी गई है.