राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीतिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन, राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर अग्रवाल समाज ने जताई नाराजगी - जयपुर में स्नेह मिलन समारोह

जयपुर में रविवार को स्नेह मिलन समारोह और राजनीतिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अग्रवाल समाज को राजनीतिक तौर पर उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई.

Political Thinking Program organized, राजनीतिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन
राजनीतिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 28, 2021, 5:55 PM IST

जयपुर. अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान जयपुर की ओर से निर्माण नगर स्थित गार्डन में स्नेह मिलन समारोह और राजनीतिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अग्रवाल समाज को राजनीतिक तौर पर उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई और कहा कि यदि हमें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है, तो हम तीसरे मोर्चे को समर्थन देंगे.

पढ़ें-नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित किया गया. साथ ही व्यापारी और अलग-अलग क्षेत्र उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि अग्रवाल समाज ने देश में सामाजिक और राजनीतिक चेतना अभियान शुरू करने का ऐलान कर दिया है. अभियान का उद्देश्य राज्य सरकारों और केंद्र सरकार तक व्यापारी के सम्मान और आरक्षण व्यवस्था को आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग पहुंचाना होगा.

राजनीतिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन राजस्थान के प्रदेश संरक्षक पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि जब व्यापारी टैक्स देता है, तो फिर भी उसे सरकार में सम्मान नहीं मिलता है, न तो राज्य सरकार सम्मान देती है और न ही केंद्र सरकार. व्यापारी को हर जगह अजीब निगाहों से देखा जाता है, जबकि व्यापारी के देश के विकास में योगदान को कम नहीं आंका जा सकता. आग लगने, चोरी होने, प्राकृतिक प्रकोप से नुकसान पर सरकार के मुआवजे का प्रावधान रखना चाहिए. सरकार व्यापारी और उसके व्यापार की सामूहिक बीमा योजना पर विचार करें.

पढ़ें-सऊदी अरब सरकार ने हज के लिए जारी नहीं किए दिशा-निर्देश, राजस्थान से इस बार सबसे कम आवेदन

कार्यक्रम में राज्य स्तर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाने की मांग की गई और साथ ही अध्यक्ष भी व्यापारी को ही बनाने की मांग की गई. गुप्ता ने कहा कि आरक्षण की चलते प्रतिभाओं का हास हो रहा है. आरक्षण कोई खत्म नहीं करना चाहता, लेकिन उसका आधार आर्थिक तो किया ही जा सकता है. गुप्ता ने कहा कि दोनों पार्टियां अगर इसी तरह से समाज को नजरअंदाज करती रही तो जल्द से अग्रवाल समाज तीसरे मोर्चे को समर्थन देगा.

उन्होंने कहा कि उसका हाल दिल्ली में देख सकते हैं. भाजपा और कांग्रेस की ओर से अग्रवाल समाज को नजरअंदाज करना समाज सहन नहीं कर सकता. कार्यक्रम में बताया कि एक समय था, जब संसद में 80 सांसद वैश्य समाज के प्रतिनिधि हुआ करते थे. आज राजस्थान में समाज के 4 विधायक नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम में अलग-अलग मुद्दों को लेकर देशभर में सामाजिक चेतना अभियान शुरू करने का निर्णय किया गया.

वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमराज जिंदल ने कहा कि अग्रवाल समाज को दोनों ही पार्टियां नजरअंदाज कर रही है, जिसका परिणाम आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नेता से संगीत गर्ग को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया जाए और समाज को राजनीति में प्रतिनिधित्व दिया जाए.

युवा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में व्यापार कल्याण बोर्ड, महिला आयोग और युवा बोर्ड में अग्रवाल समाज से ही अध्यक्ष बनाने की मांग की गई. जिससे अग्रवाल समाज कांग्रेस पार्टी के साथ ही रहेगा, यह युवा अग्रवाल समाज की मांग है. इसके लिए सरकार के जिम्मेदारों को ज्ञापन भी दिया जाएगा. यदि फिर भी समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है, तो समाज तीसरे मोर्चा के साथ जाएगा.

पढ़ें-डूंगरपुर: पोते को बचाने गए दादा की भंवरों के काटने से मौत, 4 लोग घायल

प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों अहम और वहम में जी रहे है और अग्रवाल समाज को लगातार नजरअंदाज कर रही है, यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो फिर अग्रवाल समाज तीसरे मोर्चे को अपना समर्थन देगा. जिस तरह से दिल्ली और सूरत में कांग्रेस पार्टी का हाल हुआ है, उसी तरह से राजस्थान में कांग्रेस का यही हाल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details