राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर शहर लोकसभा सीट पर कैसी रही दिनभर की सियासी हलचल, जानें एक ही खबर में - राजस्थान कांग्रेस

जयपुर संसदीय क्षेत्र में जहां कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जनता से वोट मांगे.

जयपुर से पियूष शर्मा की रिपोर्ट

By

Published : Apr 30, 2019, 10:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बची हुई 12 सीटों पर सियासी हलचल तेज हो गई है. बात की जाए जयपुर शहर लोकसभा सीट की तो मंगलवार को दिन भर काफी सियासी गतिविधियां देखी गई.

भाजपा से हाल ही में कांग्रेस में गए वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को अपने निवास पर शक्ति प्रदर्शन किया और इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे. दरअसल तिवाड़ी ने भारत वाहिनी पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.

VIDEO: जयपुर लोकसभा सीट पर जानें दिनभर की सियासी हलचल

इस मौके पर अशोक गहलोत के साथ ही प्रदेश सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहे. उधर जयपुर महापौर विष्णु लौटा की तो उन्होंने भी सांगानेर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में बड़ी चुनावी सभा की. इस सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहे.

वहीं बात की जाए भाजपा की तो भाजपा प्रत्याशी रामचरण बौहरा मंगलवार के दिन बगरू विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर रहे. पूर्व मंत्री और मौजूदा मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मौजूदा गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details