जयपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग में 4 सदस्यों की नियुक्ति पर सियासी बवाल मच गया है. भाजपा जहां इन नियुक्ति पर सवाल उठा रही है तो वहीं कवि कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा को आयोग का सदस्य मनोनीत करने पर अब सियासी गलियारों में कुमार विश्वास के कांग्रेस से जुड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
आयोग में हुई नियुक्ति पर केंद्रीय मंत्री पर अर्जुन राम मेघवाल ने सवाल उठाया तो जवाब में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी को महिला विरोधी करार दिया. मंजू शर्मा की नियुक्ति के बाद कुमार विश्वास के कांग्रेस में आने से जुड़े सवाल पर भी खाचरियावास बचते नजर आए.
इस प्रकार की नियुक्तियां तो पारदर्शिता से ही होनी चाहिएः मेघवाल
बुधवार को आयोग चेयरमैन पद पर पूर्व डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की नियुक्ति हुई तो उसके बाद 4 सदस्यों के रूप में डॉ. मंजू शर्मा, संगीता आर्य, पत्रकार जसवंत राठी और बाबूलाल कटारा को नियुक्त किया गया. इनमें डॉ. मंजू शर्मा प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की पत्नी हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि इस नियुक्ति से कुमार विश्वास कांग्रेस से जुड़ेंगे या नहीं इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता. मेघवाल ने कहा कि कम से कम इस प्रकार की नियुक्तियां तो पारदर्शिता से ही होनी चाहिए.
पढ़ें-कवि कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा को बनाया गया RPSC का सदस्य