राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vasundhara Raje Birthday : विधानसभा सत्र के बीच राजे के जन्मदिन पर 'सियासी नजरें', भाजपा विधायकों की मौजूदगी तय करेगी बहुत कुछ...

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय म​हिला दिवस पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे का जन्मदिन (Vasundhara Raje Birthday) है. इसी दिन विधानसभा में सदन की कार्यवाही भी चलेगी. इस स्थिति में भाजपा विधायकों और नेताओं की राजे के जन्मदिन पर उपस्थिति कई सियासी समीकरण गढ़ेगी. यहां समझिए पूरा गणित...

Vasundhara Raje Birthday
वसुंधरा राजे का जन्मदिन

By

Published : Mar 6, 2022, 10:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजनीति में आने वाला 8 मार्च का दिन अहम रहने वाला है. इस दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का जन्मदिन भी. इसे राजे समर्थक शक्ति प्रदर्शन के रूप में केशवरायपाटन में मनाने जा रहे हैं. इस दिन विधानसभा में सदन की कार्यवाही भी चलेगी और बूंदी के केशवरायपाटन में यह कार्यक्रम भी होगा. ऐसे में भाजपा विधायकों की मौजूदगी बहुत कुछ सियासी समीकरण तय (Political meanings of Vasundhara Raje birthday) करेगी.

सदन में विधायकों और कार्यक्रम में नेताओं की संख्या पर सियासी नजरें :भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के जन्मदिन की तैयारियां पिछले एक पखवाड़े से लगातार चल रही हैं. बताया जा रहा है कि इस जन्म दिवस के कार्यक्रम को भव्य बनाने के पीछे एक बड़ा मकसद राजे समर्थकों के शक्ति-प्रदर्शन का भी है. कार्यक्रम में राजे समर्थक नेता व कार्यकर्ता तो जीतेंगे ही, लेकिन उन सबके बीच निगाहें रहेगी मौजूदा विधायकों पर. ऐसा इसलिए कि कार्यक्रम में जितने अधिक मौजूदा विधायक जुटेंगे, विधानसभा के भीतर सदन की कार्यवाही में विपक्ष के रूप में भाजपा की ताकत उतनी ही कम होगी.

राजे के जन्मदिन पर 'सियासी नजरें'...

बताया जा रहा है की पार्टी के एक अन्य धड़े का प्रयास (Vasundhara Raje Political Tour in Rajasthan) रहेगा कि कार्यक्रम में कम ही नेता और जनप्रतिनिधि पहुंचे. लेकिन दूसरा धड़ा चाहेगा कि ज्यादा से ज्यादा नेता और जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हों. इस बीच पार्टी से जुड़े सभी प्रमुख नेताओं की नजरें इसी काउंटिंग पर रहेगी कि कितने नेता और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में पहुंचते हैं.

पढ़ें :भाजपा के विधानसभा घेराव में शामिल नहीं हुई वसुंधरा राजे, समर्थक नेता भी रहे दूर

पार्टी और नेता प्रतिपक्ष की नहीं कोई पाबंदी :जन्मदिन पार्टी के दिग्गज नेता वसुंधरा राजे का है. लिहाजा उसमें जो नेता चाहे, शामिल हो सकता है. क्योंकि राजस्थान विधानसभा का सत्र चल रहा है और उस दिन भी सदन भी चलेगा. लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि जो विधायक कार्यक्रम में जाना चाहता है, वो जाएगा हमारी तरफ से कोई पाबंदी नहीं है. कटारिया के अनुसार यह तय करना विधायक को ही है.

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कुछ दिनों पूर्व ही इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में यह कह चुके (Satish Poonia on Vasundhara Raje birthday celebration) हैं कि राजे पार्टी की सम्मानीय नेता हैं और उनके जन्मदिन से हम सब आनंदित हैं और उन्हें शुभकामनाएं भी देंगे. मतलब कार्यक्रम को लेकर सत्र के लिए सियासी तौर पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन कार्यक्रम सियासी है, तो सियासतदारों व खासकर विरोधी धड़े में शामिल प्रदेश भाजपा नेताओं की पूरी नजरें इस कार्यक्रम पर रहना लाजमी है.

पढ़ें :Vasundhara Raje Birthday 2022 : वसुंधरा जी को 'मैं दूंगा जन्मदिन की बधाई, हम बहुत आनंदित हैं'- सतीश पूनिया

ब्रज चौरासी परिक्रमा और देव दर्शन यात्रा के जरिए सियासी ताकत दिखा चुकी हैं राजे :राजे पिछले 1 साल में अलग-अलग दौरे कर विरोधियों को अपनी सियासी ताकत दिखा चुकी हैं. पिछले जन्मदिन पर भरतपुर संभाग में ब्रज चौरासी परिक्रमा के दौरान भी हजारों की संख्या में उनके समर्थक और भाजपा नेता जुटे थे. इसके बाद मेवाड़ संभाग में देव दर्शन यात्रा के बहाने राजे ने अपने विरोधी खेमे को सियासी ताकत दिखाई थी.

इस दौरान राजे ने बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, नाथद्वारा, भीलवाड़ा, पुष्कर और अजमेर में यात्रा कर अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताकर कई राजनीतिक संदेश दे गई थीं. अब केशोरायपाटन में उनका यह जन्मदिन (Vasundhra Public meeting in Keshoraipatan) कार्यक्रम भी शक्ति प्रदर्शन के रूप में ही देखा जा रहा है.

पार्टी में अगले मुख्यमंत्री चेहरे की है लड़ाई ! : राज्य में विधानसभा चुनाव को करीब डेढ़ साल से अधिक का समय शेष है. लेकिन इससे पहले ही नेताओं के बीच अगले मुख्यमंत्री के चेहरे (BJP CM candidate for assembly election 2023) को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है. चाहे राजे समर्थक हों या उनके विरोधी धड़े के नेताओं के समर्थक, अपने-अपने चहेते नेता का चेहरा अगले मुख्यमंत्री पद के लिए आगे करते रहे हैं.

हालांकि, पार्टी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह साफ कर चुके हैं कि अभी किसी भी नेता को तय नहीं किया गया है. अगला चुनाव कमल के फूल और मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. बताया जा रहा है कि राजे के समर्थन में खुलकर बयानबाजी करने वाले कुछ नेताओं की रिपोर्ट पार्टी के आला नेताओं तक भेज दी गई है. लेकिन राजनीतिक दलों में अब इस प्रकार की बातें आम होने लगी हैं.

पढ़ें:वसुंधरा राजे की सक्रियता दे रही कई राजनीतिक संकेत, मेवाड़ के बाद अन्य जिलों में जुटे समर्थक

राजे करेगी की पूजा अर्चना, चम्बल में चढ़ाएगी चुनरी,होगा दीपदान : 8 मार्च को राजे बूंदी जिले की केशवरायपाटन में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. राजे यहां बने मंदिर में पूजा-अर्चना से इसकी शुरुआत करेंगी और उसके बाद उनका भव्य अभिवादन होगा. वे इस दौरान पास ही स्थित चंबल नदी में चुनरी भी चढ़ाएंगी और शाम को हजारों की संख्या में चंबल नदी में दीपदान करने का भी कार्यक्रम है.

कोटा से लेकर जयपुर तक चल रही तैयारी : राजे के जन्मदिन की तैयारियां केवल कोटा संभाग में ही नहीं, बल्कि जयपुर तक चल रही हैं. उनसे जुड़े समर्थक नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. खास तौर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष रहे संजय जैन सहित पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने यह कमान संभाल रखी है.

बताया जा रहा है कि जन्मदिन के इस कार्यक्रम में कोटा और जयपुर संभाग से जुड़े भाजपा विधायकों की संख्या अधिक रहने वाली है. वहीं, अन्य जिलों से भी राजे समर्थक विधायक, पूर्व विधायक, मौजूदा सांसद और पूर्व सांसदों के साथ भाजपा से जुड़े नेता शामिल होंगे. सोशल मीडिया पर वसुंधरा राजे के जन्मदिन से जुड़े कई पोस्ट भी उनके समर्थक साझा कर रहे हैं और बकायदा ट्विटर पर #HBDVasundhraRaje पोस्ट डाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details