जयपुर. प्रदेश में चल रही उपचुनाव की जंग के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच राजसमंद कांग्रेस प्रत्याशी पर अपने चुनावी पोस्टर में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की फोटो लगाने पर भाजपा ने आपत्ति जताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए इस मसले पर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में सतीश पूनिया ने राजसमंद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों में विधानसभा अध्यक्ष की फोटो और पदनाम के दुरुपयोग की शिकायत की है. उन्होंने लिखा है कि मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि वैधानिक प्रावधानों और मर्यादाओं के दृष्टिगत निर्धारित पद पर बैठे व्यक्ति का उपयोग राजनीतिक दल के लोग नहीं कर सकते हैं, जबकि राजसमंद के कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा की ओर से राजस्थान विधानसभा के स्पीकर के फोटो और पदनाम का उपयोग करके आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. इस मामले में चुनाव आयुक्त को संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की है. साथ ही अपने पत्र के साथ उन्होंने वो चुनावी पोस्टर भी संलग्न किया है.