जयपुर.आरएएस इंटरव्यू (RAS interview exam) में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के रिश्तेदारों को 80 फीसदी अंक मिलने का मामला सियासी सूचियों में है. भाजपा इस मामले में लगातार डोटासरा के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं. बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) ने भाजपा मुख्यालय से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकालते हुए शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण भाजपा युवा मोर्चा की ओर से हुए इस विरोध-प्रदर्शन में काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के खिलाफ स्लोगन लिखे. साथ ही पोस्टर भी अपने साथ ले रखे थे. सिविलयंस फाटक पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई और यही प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जताने के लिए डोटासरा का पुतला भी फूंका. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में कोरोना प्रोटोकॉल का खुले तौर पर उल्लंघन होता दिखा.
भाजपा युवा मोर्चा ने डोटासरा का पुतला फूंका पढ़ेंःराजस्थान में आधी रात 283 RAS के तबादले : 111 SDM बदले, 94 खाली पदों को भरा, तहसीलदार सेवा के 24 अफसरों को बनाया RAS
शिक्षा मंत्री के इस्तीफे और प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शिक्षा मंत्री रहते हुए गोविंद सिंह डोटासरा के पुत्र वधू के भाई-बहन को लिखित परीक्षा में कम लेकिन इंटरव्यू में 80% अंक दिए गए और सीधे तौर पर इस परीक्षा में धांधली का संकेत है. जयपुर दक्षिण देहात भाजपा के मोर्चा अध्यक्ष आशीष चोपड़ा ने आरएएस इंटरव्यू परीक्षा को निरस्त कर नए सिरे से इंटरव्यू कराए जाने और इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग की.
वहीं जयपुर देहात उत्तर भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि परीक्षा में इंटरव्यू की भी वीडियोग्राफी होना चाहिए, जिससे यह पता चल सके कि इसमें किसी को लाभ पहुंचाने के लिए गलत तरीके से अंक तो नहीं दिए गए. वहीं शर्मा ने आरपीएससी चेयरमैन और शिक्षा मंत्री को पद मुक्त किए जाने की मांग की.