राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंतजार खत्मः प्रदेश कांग्रेस ने शुरू की राजनीतिक नियुक्तियां, सीताराम अग्रवाल और सुनील परिहार को दी गई ये जिम्मेदारी

राजस्थान में उपचुनाव का दौर समाप्त हो चुका है. अब प्रदेश में लंबे समय से जिन राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार हो रहा था, वह राजनीतिक नियुक्तियां देना कांग्रेस ने शुरू कर दिया है. करीब 1 सप्ताह पहले जहां वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की घोषणा की गई थी, तो अब राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्वतंत्र निर्देशक के तौर पर सीताराम अग्रवाल और सुनील परिहार को नियुक्तियां दे दी गई है.

राजस्थान कांग्रेस, Rajasthan Politics
राजस्थान कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर शुरू

By

Published : Apr 21, 2021, 10:33 AM IST

जयपुर.राजस्थान में उपचुनाव का दौर समाप्त हो चुका है. अब प्रदेश में लंबे समय से जिन राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार हो रहा था, वह राजनीतिक नियुक्तियां देना कांग्रेस ने शुरू कर दिया है. करीब 1 सप्ताह पहले जहां वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की घोषणा की गई थी, तो अब राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्वतंत्र निर्देशक के तौर पर सीताराम अग्रवाल और सुनील परिहार को नियुक्तियां दी गई है, यह नियुक्तियां 2 साल के लिए होंगी.

ऐसे में आप साफ है कि जल्द ही बाकी बची राजनीतिक नियुक्तियों को भी कर दिया जाएगा, जिनमें महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, एससी एसटी आयोग, 20 सूत्रीय कार्यक्रम जैसी प्रमुख नियुक्तियां इसके साथ ही जिला और राज्य स्तर की बाकी नियुक्तियां भी शामिल होंगी.

जयपुर जिला अध्यक्ष की दौड़ से बाहर सीताराम अग्रवाल

राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक सीताराम अग्रवाल को बनाया गया है. सीताराम अग्रवाल कांग्रेस पार्टी की ओर से जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और वर्तमान में जयपुर जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे. अब क्योंकि सीताराम अग्रवाल को राजनीतिक नियुक्ति दे दी गई है, ऐसे में वह अब जयपुर जिला अध्यक्ष की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL : जेल विभाग की 'डबल पॉलिसी' : हार्डकोर बंदियों का नेटवर्क करेंगे खत्म, मेहनतकश बंदियों को मिलेगा रोजगार

राजनीतिक नियुक्तियों से 13 हजार कार्यकर्ता होंगे एडजस्ट

राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार लंबे समय से हो रहा है, लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रोसेस शुरू कर दिया है. प्रदेश में जिन 12 जिलों में पंचायती राज चुनाव होने हैं उनके अलावा बाकी जिलों में कुल 85 राज्य एवं उपखंड स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं इनमें करीब 13000 कार्यकर्ताओं को एडजस्ट किया जाएगा. अब यह लिस्ट धीरे धीरे करके कांग्रेस पार्टी की ओर से जल्द ही निकालनी शुरू हो जाएगी.

राजनीतिक नियुक्तियों में देरी का कोई कारण नहींः पायलट

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन ही यह बात कही थी कि अब जब प्रदेश में उपचुनाव हो चुके हैं, ऐसे में राजनीतिक नियुक्तियों में देरी का कोई कारण नहीं है, यह काम पार्टी को अब जल्द से जल्द करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details