राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सियासी उठापटक के बीच राजनीतिक नियुक्तियां, किशनलाल जैदिया सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष - Rajasthan hindi news

प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच राजनीतिक नियुक्तियां भी तेज हो गईं हैं. सफाई कर्मचारी आयोग (chairman of Safai Karamchari Commission) के मनोनीत सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है.

राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियां
राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियां

By

Published : Sep 30, 2022, 7:49 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब सीएम की ओर से राजनीतिक नियुक्तियां (political appointments in rajasthan) भी तेज हो गईं हैं. माना जा रहा है कि सीएम 'अपनों' की नियुक्ति में जुट गए हैं ताकि आगे किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटा जा सके. इसी क्रम में शुक्रवार को राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारी आयोग के मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की है. आयोग में अब तक उपाध्यक्ष का काम देख रहे किशनलाल जैदिया को अध्यक्ष (kishanlal chairman of Safai Karamchari Commission) बनाया गया है, जबकि दीपक डंडोरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

बीते कुछ दिन पहले शिल्प एवं माटी कला बोर्ड, गो सेवा आयोग, बाल अधिकारिता विभाग, राज्य अल्पसंख्यक आयोग, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में राजनीतिक नियुक्तियां की गई है. अब स्थानीय निकाय विभाग ने सफाई कर्मचारी आयोग के मनोनीत सदस्यों की सूची भी जारी कर दी है.

पढ़ें.सियासी खींचतान के बीच तेज हुआ तबादलों का दौर, हजारों इधर से उधर

ये हुईं नियुक्तियां
किशनलाल जैदिया - अध्यक्ष
दीपक डंडोरिया - उपाध्यक्ष
प्रकाश हडाले - सदस्य
ओम प्रकाश लोहिया - सदस्य
देवबाला राठौड़ - सदस्य
सत्यनारायण भूमल्या - सदस्य
राहुल महाराज - सदस्य

पढ़ें. Transfer in Rajasthan : प्रदेश में 25 RPS ऑफिसरों का तबादला

जानकारों की मानें तो ये नियुक्तियां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर की जा रही है. क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में सूबे में आलाकमान की दखल बढ़ने वाली है और गहलोत भी इसे अच्छी तरह से भांप चुके हैं. यही कारण है कि विभिन्न बोर्ड, आयोग, विभागों और पदों पर सीएम अब अपने लोगों को सेट करने में जुट गए हैं.

गौर करने वाली बात ये है कि बीते 4 सालों से सामान्य स्थितियों में ये नियुक्तियां नहीं की गईं, लेकिन बीते 3-4 दिनों में जिस तरह नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हुआ है उससे ये साफ है कि आगे सूबे में कुछ बड़ा उलटफेर हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details