राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट से नहीं हुई मुलाकात गहलोत से मिलेंगे, माकन बोले- मंथन से ही अमृत रस निकलता है - Rajasthan Congress news

प्रदेश दौरे पर आए कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. अटकलें थी कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) उनसे मुलाकात कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले ही अजय माकन और गोविंद डोटासरा सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. इससे पहले उन्होंने कहा कि जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) को लेकर कदम उठाए जाएंगे.

Ajay maken in jaipur
Ajay maken in jaipur

By

Published : Jul 7, 2021, 12:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन जयपुर की होटल मैरियट में ठहरे हुए थे. इस दौरान मुलाकातों का दौर भी जारी रहा. होटल में अजय माकन से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, विधायक गोविंद राम मेघवाल समेत कई कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की.

अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

काफी देर तक होटल मेरियट में कांग्रेस नेताओं से चर्चा होने के बाद अजय माकन होटल से रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कहा कि अभी चर्चा और मंथन किया जा रहा है. चर्चा सार्वजनिक करने की चीज नहीं है. मंथन से ही अमृत रस निकलता है. कांग्रेस में राजनीतिक अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पर सहमति है. इसके बाद अजय माकन होटल मैरियट से सीएमआर के लिए रवाना हो गए. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे.

पढ़ेंःअजय माकन की मुख्यमंत्री गहलोत के साथ डिनर पर मैराथन बैठक, पायलट के घर लगा समर्थक नेताओं का जमावड़ा

बता दें कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इसके साथ ही राजनीतिक नियुक्तियां भी होनी हैं. इन सभी को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन चर्चा और मंथन कर रहे हैं. इसके साथ ही अजय माकन ने कहा कि सभी की सहमति है और सहमति से ही सब काम होंगे. अजय माकन ने मंगलवार को भी कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली थी. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि चर्चा में जो बात हुई है उसे मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. सभी की सहमति से जल्द निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details